हनुमान प्रकटोत्सव पर निकला चल समारोह,जगह जगह किया स्वागत

सिरोंज । शनिवार को हनुमान प्रकटोत्सव के उपलक्ष्य में विहिप द्वारा नगर में भव्य चल समारोह निकाला गया।चल समारोह दोपहर को छत्रीनाका चौराहा से प्रारंभ होकर नगर के मुख्य बाजार के मुख्य मार्गों से होकर निकाला गया जिसका समापन ईमलानी रोड स्थित लाल बाबा हनुमान मंदिर पहुंचकर हुआ जिसका छत्री नाका पर कांग्रेस नेता अर्जुन राजपूत,लक्ष्मण राजपूत, लेखराज बघेल ने स्वागत किया। चांदनी चौक में युवा कांग्रेस अध्यक्ष जितेंद्र बघेल के नेतृत्व में स्वागत किया गया।उसके बाद राज बाजार में जनपद अध्यक्ष जितेंद्र बघेल ने स्वागत किया,पुराना बस स्टैण्ड पर सुबुर खां द्वारा शोभायात्रा के वरिष्ठ सदस्यों का साफा बांधकर स्वागत किया गया। उसके साथ ही हाजीपुर में कांग्रेस ब्लाक अध्यक्ष नरेंद्र पाटीदार ने नगर वासियों को शरबत पिलाकर बग्गी में विराजित भगवान हनुमान के चित्र आरती उतारकर पूजन किया गया। इसदौरान। पूर्व सरपंच खुशाल सिंह रघुवंशी, अशोक त्यागी, राकेश पालीवाल,इरफान गौरी,अरविंद नगीना,राकेश यादव,अर्जुन राजपूत , हारून बेग, सुशीला वंशकार,गजराज,उमेश पटेल, राजपूत,मुस्कान मंसूरी,रामदुलारी पाठक, रानी साहू,प्रंशात यादव, बलवीर कुर्मी,अंकित भार्गव, जितेंद्र बघेल, शैलेन्द्र रघुवंशी,विजय पालीवाल आदि मौजूद थे। वही चल समारोह में आगे वरिष्ठ जन घोड़ो पर सवार पर होकर हाथों में ध्वज थामे हुऐ डीजे पर युवा नाचते हुऐ चल रहे थे और बग्गी में विराजित हनुमान जी के विशाल चित्र रखा हुआ था । इस दौरान घनश्याम रघुवंशी,रिंकु सुमन,राकेश सक्सेना, कुलदीप जैन,नीरज मालवीय,नंदू शर्मा, अर्जुन शाक्य,प्रदीप राठौर,अनिल राठौर आदि नागरिक शामिल थे।