नई दिल्ली । हनुमान जयंती के दिन दिल्ली के जहांगीर पुरी इलाके में हुई हिंसा को लेकर अब जमकर राजनीति हो रही है। असदुद्दीन ओवैसी के बाद एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने भी दिल्ली पुलिस के बहाने केंद्र पर निशाना साधा है। शरद पवार ने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी और उससे जुड़े संगठन राम नवमी के दिन देशभर में हुए सांप्रदायिक दंगों के लिए जिम्मेदार हैं। जहांगीर पुरी में हुई हिंसा को लेकर शरद पवार ने कहा कि दिल्ली में लॉ एंड आर्डर केंद्र सरकार की जिम्मेदारी है। हनुमान जयंती के दिन दिल्ली के जहांगीर पुरी इलाके में हुई हिंसा को लेकर अब जमकर राजनीति हो रही है। असदुद्दीन ओवैसी के बाद एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने भी दिल्ली पुलिस के बहाने केंद्र पर निशाना साधा है। शरद पवार ने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी और उससे जुड़े संगठन राम नवमी के दिन देशभर में हुए सांप्रदायिक दंगों के लिए जिम्मेदार हैं। जहांगीर पुरी में हुई हिंसा को लेकर शरद पवार ने कहा कि दिल्ली में लॉ एंड आर्डर केंद्र सरकार की जिम्मेदारी है। वहीं हनुमान जयंती के दिन दिल्ली के जहांगीर पुरी में शोभा यात्रा के दौरान दो समुदायों में हिंसक झड़प हुई थी जिसमें पुलिस ने 23 लोगों को गिरफ्तार किया है। दिल्ली बीजेपी के नेता जहांगीर पुरी हिंसा मामले में आम आदमी पार्टी को घसीट रहे हैं। बीजेपी नेताओं का दावा है कि जहांगीर पुरी हिंसा का मुख्य आरोपी मोहम्मद अंसार आम आदमी पार्टी का कार्यकर्ता है। उत्तर-पूर्वी दिल्ली से बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने कहा है कि जहांगीर पुरी हिंसा का मास्टमाइंड मोहम्मद अंसार आप कार्यकर्ता है। उन्होंने कहा कि कई फोटो है जो ये साबित करती है कि मोहम्मद अंसार आप कार्यकर्ता है। मनोज तिवारी ने कहा कि 2020 में दिल्ली में हुए दंगे की साजिश भी आप विधायक ताहिर हुसैन ने रची थी। मनोज तिवारी ने आप से पूछा है कि क्या वो दिल्ली में दंगों की फैक्ट्री चला रहे हैं? वहीं दूसरी तरफ आम आदमी पार्टी दंगों के लिए बीजेपी को जिम्मेदार ठहरा रही है। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने केंद्रीय गृह मंत्री से पूछा है कि दिल्ली पुलिस किसके अंतर्गत आती है? उन्होंने पूछा कि दिल्ली में कानून व्यवस्था की हालत क्यों नहीं सुधर रही है