12 नंबर स्टॉप एवं श्याम नगर आवासीय परियोजनाओं की साप्ताहिक कार्य गति में और तेजी लाएं

भोपाल। निगम आयुक्त के.वी.एस.चौधरी ने प्रधानमंत्री आवास योजना (हाउसिंग फॉर ऑल) के तहत 12 नंबर स्टॉप, श्याम नगर, आराधना नगर आवासीय परियोजनाओं के प्रचलित कार्यों का निरीक्षण करते हुए 12 नंबर स्टॉप आवासीय परियोजना के कार्यों की धीमी गति पर अप्रसन्नता व्यक्त करते हुए कार्य की गति में और तेजी लाने, कार्यों की साप्ताहिक प्रगति की समीक्षा करने, श्याम नगर में साप्ताहिक कार्यों की गति बढ़ाने के निर्देश दिए। निगम आयुक्त श्री चौधरी ने आराधना नगर आवासीय परियोजना का भी निरीक्षण किया और कार्यों की शीघ्रता से पूर्ण करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान अपर आयुक्त श्रीमती ऋजु बाफना, मुख्य अभियंता ए.आर.पवार सहित निगम के अन्य अधिकारी मौजूद थे।
निगम आयुक्त के.वी.एस.चौधरी ने मंगलवार को प्रधानमंत्री आवास योजना (हाउसिंग फॉर ऑल) के तहत 12 नंबर स्टॉप स्थित एम.आई.जी. एवं एल.आई.जी आवासों के कार्यों का अवलोकन किया और कार्यों के संबंध में जानकारी प्राप्त की। निगम आयुक्त श्री चौधरी ने आवासीय प्रकोष्ठों के कार्यों की धीमी गति पर अप्रसन्नता व्यक्त करते हुए सख्त निर्देश दिए कि कार्य की गति में तेजी लाए। निगम आयुक्त श्री चौधरी ने निर्देशित किया कि आवासों के शेष कार्यों की साप्ताहिक योजना बनाकर कार्य कराए और कार्यों की साप्ताहिक प्रगति की समीक्षा भी करें।
निगम आयुक्त श्री चौधरी ने श्याम नगर आवासीय परियोजना के तहत निर्माणाधीन आवासों का अवलोकन किया और ई.डब्ल्यू.एस. आवासों के निर्माण के संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारी प्राप्त की और साप्ताहिक कार्यों की प्रगति के संबंध में भी जानकारी प्राप्त की। निगम आयुक्त श्री चौधरी ने श्याम नगर आवासीय परियोजना के साप्ताहिक कार्य योजना की गति को बढ़ाने और शेष कार्यों को शीघ्रता से पूर्ण करने के निर्देश दिए। निगम आयुक्त श्री चौधरी ने आराधना नगर आवासीय परियोजना का भी निरीक्षण किया और कार्यों को तीव्र गति से करने के निर्देश दिए।