रणवीर  ने  TwitterMovies अकाउंट का टेक ओवर किया

यश राज फिल्म्स (@yrf) ने रणवीर सिंह (@RanveerOfficial) की आगामी कॉमेडी जयेशभाई जोरदार का पूरी दुनिया में जश्न मनाने के लिये ट्विटर के साथ साझीदारी की है। यह फिल्‍म 13 मई 2022 को रिलीज होगी।  11 मई, बुधवार को रात 11 बजे ये एक्टर अपनी जोरदार पर्सनालिटी को विशेषरूप से ट्विटर पर लेकर हाजिर हुआ और उन्‍होंने पूरी दुनिया में अपने फैन्स के साथ जुड़ने के लिये ट्विटर मूवीज (@TwitterMovies) अकाउंट का सहारा लिया। ऐसा करने वाले वे पहले बॉलीवुड सेलिब्रिटी बन गए हैं, वे रॉबर्ट पैटिन्‍सन, जो क्रैविट्ज, टॉम हॉलैंड, निकोलस केज और ड्यून के पुरस्‍कार विजेता कलाकार जैसे कलाकारों के साथ शामिल हो गए। 

टेकओवर के दौरान , रणवीर ने #AskRanveer हैशटैग का इस्तेमाल करते हुए फैन्स के भेजे गए सवालों का जवाब दिया। उन्होंने इस सर्विस पर भारतीय के साथ-साथ अपने अंतरराष्ट्रीय फैन्स का भी दिल खुश कर दिया।