महिला व बाल सुरक्षा के मद्देनजर बाल कल्याण समिति, महिला बाल विकास, यूनीसेफ एवं SJPU, महिला सुरक्षा की संयुक्त बैठक सम्पन्न

भोपाल । आज दिनांक 11.05.2022 को पुलिस उपायुक्त (मुख्यालय) विनीत कपूर के मार्गदर्शन में कमिश्नर कार्यालय मे जे.जे.बी., बाल कल्याण समिति, महिला बाल विकास, यूनीसेफ एवं विशेष किशोर पुलिस इकाई भोपाल, महिला सुरक्षा नगरीय पुलिस जिला भोपाल की संयुक्त बैठक ली गई, जिसमें महिला व बाल सुरक्षा हेतु महत्तवपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा की गई।
डीसीपी मुख्यालय श्री विनीत कपूर ने बैठक को सम्बोधित करते हुए कहा कि महिला व बाल अपराध मामलों के अनुसंधान मे बेहद सावधानियाँ बरतने की आवश्कता है। कानून के प्रावधानो के अनुसार निर्धारित प्रोफार्मानुसार कार्रवाई की जाना बेहद जरुरी है। इकाई द्वारा पीड़ितो व विधि विरुद्ध बालकों हेतु उनके अधिकार व संरक्षण का महत्तवपूर्ण ध्यान रखा जाये एवं प्रकरणो मे त्वरित व निष्पक्ष कार्रवाई करें।
उक्त बैठक मे अजय मिश्रा सहायक पुलिस उपायुक्त (मुख्यालय) भोपाल, श्रीमती निधि सक्सेना सहायक पुलिस उपायुक्त (महिला सुरक्षा) भोपाल, आशीष भट्टाचार्य निरीक्षक, सामुदायिक पुलिसिंग, श्रीमती निशा अहिरवारप्रभारी विशेष किशोर पुलिस इकाई भोपाल, अमरजीत सिंह यूनीसेफ, सोनिक मिश्रा यूनीसेफ, कृपाशंकर चौबे जे.जे.बी.सदस्य, श्रीमती जाग्रति सिंह सी.डब्ल्यू.सी.अध्यक्ष आदि सम्मिलित हुए।