इंदौर । इंदौर में 13 मई को होने वाले स्टार्टअप पॉलिसी लॉन्चिंग तथा स्टार्टअप कांक्लेव को लेकर व्यापक तैयारियां जारी हैं। स्टार्टअप को बढ़ावा देने तथा आयोजन से जुड़े संबंधित पक्षों से सीधा संवाद का सिलसिला लगातार जारी है। विभिन्न वर्गों के साथ लगातार बैठकें की जा रही है। इसी सिलसिले में आज ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर में स्टार्टअप और विभिन्न क्षेत्रों के निवेशकों के बीच समन्वय स्थापित कराने के लिए एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम में कलेक्टर मनीष सिंह, डॉ निशांत खरे तथा सावन लड्डा विशेष रूप से मौजूद थे।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कलेक्टर मनीष सिंह ने कहा कि इंदौर में स्टार्टअप्स को प्रमोट करने के लिए अनुकूल वातावरण बनाया जा रहा है। इको सिस्टम डेवलप किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इंदौर में स्टार्टअप के क्षेत्र में निवेश की अपार संभावनाएं हैं। निवेशकों का उन्होंने आह्वान किया कि वे स्टार्टअप को प्रमोट करने के लिए अधिक से अधिक निवेश करें। उन्होंने कहा कि इस दिशा में एंजेल नेटवर्क स्थापित किया जा रहा है। निवेशकों को लगातार प्रोत्साहित किया जा रहा है कि वे स्टार्टअप के क्षेत्र में निवेश करें। उन्होंने बताया कि इंदौर में इकोनामिक कॉरिडोर पर स्टार्टअप पार्क बनाया जा रहा है। डाटा सेंटर बनाने के प्रयास हो रहे हैं। इंदौर को स्टार्टअप का हब बनाने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डॉ. निशांत खरे ने कहा कि इंदौर में निवेशक विभिन्न क्षेत्रों में निवेश कर रहे हैं। स्टार्टअप में भी उन्हें निवेश करना चाहिए। स्टार्टअप में निवेश के उन्होंने फायदे भी बताएं। उन्होंने कहा कि इंदौर में स्टार्टअप के पनपने का बेहतर अनुकूल वातावरण है। पर्याप्त संसाधन एवं सुविधाएं हैं। आवश्यकता है बस निवेश कर अच्छे स्टार्टअप को प्रमोट किया जाए। हमारा प्रयास है कि स्टार्टअप और निवेशक एक प्लेटफार्म पर आएं, जिससे कि दोनों को फायदा मिले। उन्होंने कहा कि इंदौर में एक सपोर्ट सिस्टम भी डेवलप किया जा रहा है।
कार्यक्रम के प्रारंभ में सावन लड्डा ने आयोजन के उद्देश्यों की जानकारी दी। कार्यक्रम में स्टार्टअप्स से जुड़े तौसीफ खान, विवेक जैन, विजित तथा राजीव रंजन ने अपनी सफलता की कहानियां बताई। कार्यक्रम में बताया गया कि स्टार्टअप को कब, क्यों और कैसे निवेश की आवश्यकता होती है। इस विषय पर ग्रुप डिस्कशन भी रखा गया।