दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गुजरात की तारीफ कर मांगा एक मौका

राजकोट | दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आज राजकोट में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए गुजरात की तारीफ कर आगामी विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी (आप) को एक अवसर देने की अपील की| राजकोट के शास्त्री मैदान में केजरीवाल की सभा का आयोजन किया गया था और इसका नाम ‘एक मौका केजरीवाल को’ दिया गया था| आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर आयोजित इस जनसभा में सौराष्ट्र आम आदमी पार्टी के नेता समेत गुजरात प्रदेश आप के प्रमुख गोपाल इटालिया, आप नेता इसुदान गढवी इंद्रनील राज्यगुरु इत्यादि उपस्थित रहे| इस मौके पर केजरीवाल ने गुजरात प्रदेश भाजपा प्रमुख सीआर पाटील पर कड़े प्रहार किए| उन्होंने कहा कि गुजरात के लोग सीआर पाटील को गुजरात का सीएम कहते हैं| कुछ दिन पहले सीआर पाटील के महाठग के बयान पर पलटवार करते हुए अरविंद केजरीवाल ने लोगों से सवाल किया ‘क्या आपको मैं ठग लगता हूं? क्या शिक्षा और स्वास्थ्य के लिए काम करनेवाला ठग होता है?’ पर्चे लीक होने के मुद्दे पर दिल्ली के मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार को परीक्षा कराना नहीं आती वह सरकार क्या चलाएगी? उन्होंने कहा कि मुझे राजनीति नहीं काम करना आता है| राज्य की शिक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए केजरीवाल ने कहा कि गुजरात में सरकारी स्कूलों की स्थिति बेहद खराब है| सरकारी स्कूलों की छतें टूटी हुई हैं, कई स्कूलों में कमरे ही नहीं हैं| जबकि दिल्ली में हमने सरकारी स्कूलों का विकास किया है और इन स्कूलों का परिणाम 99.99 प्रतिशत आ रहा है| दिल्ली में हमारी सरकार है जिसने पिछले 3 साल में 50 हजार से ज्यादा वृद्धों को तीर्थ यात्रा कराई है| लेकिन गुजरात में 27 वर्षों से सत्तारूढ़ भाजपा सरकार ने अब तक एक भी वृद्ध को तीर्थ यात्रा नहीं कराई| अगर आम आदमी पार्टी की सरकार बनती है तो गुजरात में भी यह योजना शुरू की जाएगी| केजरीवाल ने कहा कि जिस प्रकार दिल्ली और पंजाब की जनता उनसे प्यार करती है, उसी तरह अब गुजरात के लोग भी मुझे प्यार करने लगे हैं| दिल्ली में मुझे गुजरात के कई लोग मिलने आते हैं|