मंत्री श्री भार्गव ने 2 करोड़ रूपए की लागत से बनने वाली 2 सड़को का भूमिपूजन किया

सागर । रहली विधानसभा क्षेत्र के ग्राम सीरी मे पटना तिगडडा से सीरी मार्ग लंबाई 1.40 कि.मी. प्रशासकीय स्वीकृति 99.18 लाख एवं सीरी से बहेरिया म मार्ग लंबाई 1 किलोमीटर प्रशासकीय स्वीकृति 99.52 लाख की लागत से बनने वाली 2 सड़कों का भूमिपूजन मुख्य अतिथि लोक निर्माण मंत्री पं. गोपाल भार्गव ने किया। भूमिपूजन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मंत्री भार्गव ने कहा कि पक्की सड़के गांव के विकास का आइना होती है। आज क्षेत्र का कोई भी गांव पक्की सड़क विहीन नही है। सड़को के माध्यम से गांव को गांव को जोड़ा गया है। आज ऐसा कोई गांव नही बचा जहां पक्की सड़क न बनी हो।अच्छी सड़कें विकास की निशानी होती है । कोई भी क्षेत्र सड़क से अछूता नहीं । दो शहरो को सड़क ही जोड़ती है । पर्यटन तीर्थ क्षेत्र बूढ़ी रानगिर जाने के लिए देहार नदी पर 11 करोड़ रुपए की लागत से केबिल पुल( झूला पुल) का निर्माण किया जाएगा। बरौदा से बूढ़ी रानगिर होते हुए सागर तक सड़क स्वीकृत की गई है। विभागीय प्रतिवेदन ईई हरीशंकर जयसवाल ने प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में ईई हरीशंकर जयसवाल,पीडब्ल्यूडी एसडीओ साहित्य तिवारी, एसडीएम जितेंद्र पटेल, सब इंजीनियर हजारीलाल पटेल, ईई केएस परस्ते, प्रबंधक सुनील कालरा ,रिटा. शिक्षक रणधीर सिंह ठाकुर, संजय दुबे, राजेंद्र जारौलिया, विनीत पटेरया, अनिल ढिमोले, पीआईयू एसडीओ सीमा रजक, राहुल कोरी, अनिल श्रीवास्तव, ठेकेदार अजय जैन, जनपद सीईओ राजेश पटेरिया,सरपंच, सचिव राम पांडे सहित आसपास ग्रामों से लोग शामिल थे। कार्यक्रम के दौरान मंत्री भार्गव ने ग्रामीणों की समस्या सुनी एवं मौके पर निराकरण भी कराया।