भोपाल। भोपाल जिले के विकास कार्यों की समीक्षा बैठक का आयोजन नगरीय प्रशासन मंत्री और जिले के प्रभारी भूपेंद्र सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभा गृह में आयोजित की गई। बैठक में विधायक रामेश्वर शर्मा, विष्णु खत्री, श्रीमती कृष्णा गौर, पी.सी. शर्मा, आरिफ मसूद एवं अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।
बैठक में प्रभारी मंत्री श्री सिंह ने सभी जनप्रतिनिधियों के क्षेत्रों की समस्याओं को सुना और अधिकारियो को निर्देश दिए कि जिले में जितनी भी सड़कों के डामरीकरण के कार्य चल रहे है उन्हें 15 जून तक आवश्यक रूप से पूर्ण कर लिया जाए।
जिले की नगरीय सीमा में कई जगह पेयजल पाइपलाइन की टेस्टिंग का काम चल रहा है उसके चलते कहीं भी यदि पानी की समस्या आ रही है तो जनसामान्य को टैंकर से पानी सप्लाई कराया जाए।
जिले में सीपीए के खत्म होने के बाद जो कार्य पेंडिंग है उनके लिए कलेक्टर सभी संबंधित विभागों की बैठक बुलाकर काम के वितरण के संबंध में प्रस्ताव विभाग को भेजें और सभी कार्यों को शीघ्र पूर्ण कराएं।
प्रभारी मंत्री श्री सिंह ने कहा कि बैरसिया क्षेत्र में सड़कों का निर्माण कार्य 7 दिन में शुरू किया जाए अन्यथा संबंधित सड़क एजेंसी के विरुद्ध कार्रवाई की जाए। कालिया सोत से नहर किनारे बन रही 12 किमी लंबी सड़कों के दोनों और नाली बनाने के लिए उपयोगिता को देखा है और जल भराव की स्थिति का आंकलन कराया जाए।
प्रभारी मंत्री भूपेंद्र सिंह ने कहा कि सभी विभाग के अधिकारी जनप्रतिनिधियों को विश्वास में लेकर काम करें और काम शुरू होने से पहले एक बार सभी जनप्रतिनिधियों से बात अवश्य करे।
बैठक में बैरसिया विधायक विष्णु खत्री ने बैरसिया क्षेत्र की प्रधानमंत्री सड़क परियोजना के अंतर्गत बन रहे सड़कों के धीमे गति से हो रहे कार्य की बात उठाई।
विधायक श्रीमती कृष्णा गौर ने सीपीए के टेंडर हो चुके कार्य प्रारंभ न हो पाने की बात रखी। विधायक रामेश्वर शर्मा ने निर्माणाधीन सड़कों के किनारों पर नाली बनाने और पानी के टंकियों को भरने की बात रखी।
विधायक आरिफ मसूद ने सड़कों पर सीवेज और पीने के पानी की पाइप लाइन डालने के कारण खराब हुई सड़कों के रेस्टोरेशन और रख – रखाव की बात कही। विधायक पी.सी. शर्मा ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों के कई वार्ड शहरी सीमा में आ गए है इसके लिए पुनः नए तरीके से परिसीमन कराया जाए।
बैठक में पुलिस आयुक्त मकरंद देउस्कर, कलेक्टर अविनाश लवानिया, नगर निगम आयुक्त केव्हीएस चौधरी कोलसानी, सीईओ जिला पंचायत ऋतुराज सिंह एवं अन्य विभागों के अधिकारी भी उपस्थित थे।
हरि प्रसाद पाल / 12 मई, 2022