नेहरू स्टेडियम में विभिन्न बीमारियों का हो रहा नि:शुल्क परीक्षण और इलाज

इन्दौर । आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत इन्दौर में आज से दो दिवसीय जिला स्तरीय स्वास्थ्य मेला प्रारंभ हुआ। इस मेले का आयोजन नेहरू स्टेडियम में किया जा रहा है। इस दो दिवसीय स्वास्थ्य मेले का शुभारंभ विधायक महेंद्र हार्डिया तथा कलेक्टर मनीष सिंह ने किया। इस अवसर पर क्षेत्रीय संचालक स्वास्थ्य सेवाएं डॉ. अशोक डागरिया, डीन एमजीएम मेडिकल कॉलेज डॉ. संजय दीक्षित, संयुक्त संचालक स्वास्थ्य डॉ. जी.एल. सोढी, सी.बी. सौलंकी इंडेक्स मेडिकल कॉलेज के डायरेक्टर सुरेश भदोरिया आदि उपस्थित थे।
मेले में तीस स्टाल लगाए गए है। जिसमें मेडिसिन ,शल्य चिकित्सा, स्त्री रोग प्रसूति, शिशु रोग हड्डी रोग, नेत्र रोग ,टीवी, आरबीएसके परिवार कल्याण परामर्श प्रमुख है। आयुष चिकित्सा एवं औषधी वितरण के काउंटर भी लगाये गये। मेले में नियमित टीकाकरण की सुविधा दी गई। पैथोलॉजी जांच भी कराई गई। अरविंदो मेडिकल कॉलेज, इंडेक्स मेडिकल कॉलेज, सेवा कुंज अस्पताल की टीम ने भी अपनी सेवाएं दी। कार्यक्रम में विधायक महेंद्र हार्डिया ने कहा कि इस तरह के मेले लोगों को अंतिम बिंदु तक स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचाने में अपनी प्रमुख भूमिका निभाएंगे। विकासखंड स्तर पर आयोजित किए गए मेले से रेफर किए गए मरीजों को यहां विशेषज्ञ सेवाएं प्रदान की जा रही है। यह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के स्वस्थ भारत के संकल्प के अनुरूप हैं। इस अवसर पर अतिथियों ने मेले का निरीक्षण भी किया एवं हितग्राहियों से भी बातचीत की। उन्होंने मेले में प्रदान की जा रही सेवाओं का जायजा भी लिया।
मेले के पहले दिन डेढ़ हजार से अधिक हितग्राहियों ने स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ लिया। इसमें 2 मरीज सर्वाइकल कैंसर के मिले। एक महिला लंग कैंसर से पीड़ित पायी गई। इन्हें उच्चतर स्वास्थ्य सेवाओं के लिए पीसी सेठी अस्पताल रेफर किया गया। साथ ही 85 गर्भवती महिलाओं का परीक्षण किया गया तथा 15 महिलाएं निसंतान थी जिन्हें रोशनी क्लीनिक के लिए रेफर किया गया।
इस मेले में स्वास्थ्य सेवा प्रदायगी के साथ-साथ जिले के अंतर्गत आने वाली जनसंख्या का ‘आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन के अंतर्गत विशिष्ट स्वास्थ्य आई.डी. (पहचान पत्र) बनाया जा रहा है। आयुष्मान कार्ड के साथ-साथ संचारी-गैर संचारी रोगों की रोकथाम हेतु जागरूकता भी लायी जा रही है। मेले में बीमारी की प्रारंभिक स्तर पर पहचान हेतु स्क्रीनिंग एवं निदान हेतु बुनियादी जांच, दवाइयों के साथ विषय विशेषज्ञों की सेवाएं भी उपलब्ध है।
अंतिम दिन आज मेले का समय प्रातः 10 बजे से अपरान्ह 04 बजे तक रहेगा। मेले का उद्देश्य हितग्राहियों की एक ही स्थान पर जांच, निदान, सेवा एवं औषधि की उपलब्धता के साथ-साथ परामर्शदात्री सेवाओं के माध्यम से स्वास्थ्य सुविधा मुहैया करवाना है। स्वास्थ्य मेले के आयोजन में निजी लैब एवं निजी मेडिकल कॉलेज भी सहयोग कर रहें है।