इन्दौर ने पॉंचवी बार जीती जे.एस. आनंद ट्रॉफी –

इन्दौर । इन्दौर संभाग ने शहडोल को 5 विकेट से हराकर जे.एस. आनंद ट्रॉफी पर कब्जा कर लिया है। पहली बार सीनियर वुमंस इंटर डिविज़नल क्रिकेट टुर्नामेंट के फायनल में पहुंची शहड़ोल की टीम को हराकर इन्दौर ने इस प्रतिष्ठ‍ित ट्रॉफी पर पॉंचवीं बार कब्जा किया है। 2014-15 से शुरू हुए इस टूर्नामेंट का यह छठवॉं आयोजन था, हालांकि कोविड के कारण प‍िछले दो सत्रों (2019-20 व 2020-21) में इस टूर्नामेंट का आयोजन नहीं हुआ था।
ग्वालियर के कैप्टन रूपसिंह स्टेडियम में खेले गए इस टुर्नामेंट के खिताबी मुकाबले में शहडोल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया, लेकिन इन्दौर के गेंदबाजी आक्रमण के सामने शहडोल की पूरी टीम 42.4 ओवर में 115 रन ही बना सकी। चारू जोशी ने सर्वाध‍िक 3 विकेट लिये। अंजनी यादव, प्रियंका कौशल को 2-2 तथा वर्षा चौधरी सलोनी डांगोरे ने 1-1 विकेट लिए। शहडोल की ओर से दीक्षा सिंह ने सर्वाध‍िक 30 रन बनाए, जबकि रीना यादव 29 व संस्कृति गुप्ता ने 26 रनों का योगदान दिया। शेष बल्लेबाज दहाई का आंकडा भी छू न सके। इन्दौर ने 116 रनों का विजयी लक्ष्य 35.2 ओवर में 5 विकेट खोकर हांसिल कर लिया। एक समय 46 रनों के स्कोर पहुंचने तक संजना अवासे (4), आशना पाटीदार (11) व वर्षा चौधरी (17) के शुरूआती तीन विकेट गिरने के बाद कनिष्का ठाकुर व कप्तान पूजा चौधरी ने चौथे विकेट के लिए 77 गेंदों में 51 रनों की साझेदारी कर टीम को लक्ष्य के पास पहुंचाया। कनिष्का ठाकुर 36 रन बनाकर आउट हुई, जबकि कप्तान पूजा चौधरी ने 23 रन का योगदान दिया। विजयी लक्ष्य भेदकर सलोनी डांगोर 5 व चारू जोशी 9 रन बनाकर नाबाद रही। शहडोल की कप्तान पूनम सोनी ने 2 विकेट लिए, जबकि संस्कृति गुप्ता को 1 सफलता मिली। स्पर्धा का पुरस्कार वितरण जीडीसीए के अध्यक्ष प्रशांत मेहता, उपाध्यक्ष महाआर्यमान सिंध‍िया, एमपीसीए के संयुक्त सचिव सिंध‍ियानी पाटनी के हाथों हुआ। इस अवसर पर जीडीसीए के सचिव संजय आहुजा के साथ ही अन्य पदाध‍िकारी व एमपीसीए की सीनियर महिला चयन समिति के सदस्य भी उपस्थ‍ित थे।
:: ट्रॉफी पर इन्दौर ने 5वीं बार किया कब्जा ::
जगजीत सिंह आनंद की स्मृति में एमपीसीए द्वारा वर्ष 2014-15 से शुरू किये गये सीनियर वुमंस इंटर डिविज़नल क्रिकेट टुर्नामेंट में इन्दौर ने पॉंचवी बार यह ट्रॉफी जीती है। 2014-15 में इन्दौर ने ग्वालियर को हराकर यह ट्रॉफी जीती थी, इसके बाद 2015-16 में इन्दौर व ग्वालियर संयुक्त रूप से विजेता घोष‍ित हुए थे। जबकि वर्ष 2016-17 में इन्दौर ने ग्वालियर को ही हराकर ख‍िताब जीता था। वर्ष 2017-18 में ग्वालियर ने भोपाल को हराकर तथा वर्ष 2018-19 में इन्दौर ने जबलपुर को हराकर यह ट्रॉफी जीती थी। हालांकि वर्ष 2019-20 व 2020-21 में कोविड संक्रमण के चलते यह टूर्नामेंट नहीं खेला गया। अब 2021-22 में इन्दौर ने शहडोल को हराकर पॉंचवी बार इस ट्रॉफी पर कब्जा किया है।