सवि ठाकुर  बने महिला पुलिस थाने के एसएचओ 

 ‘मैडम सर’ में एक नये एसएचओ शामिल होने जा रहे हैं। डीएसपी ने पहली बार किसी पुरुष अधिकारी को महिला पुलिस थाने में भेजा है। वैसे तो हमारी चहेती महिला ऑफिसर्स, एसएचओ हसीना मलिक (गुल्की जोशी), इंस्पेक्टर करिश्मा सिंह (युक्ति कपूर), संतोष (भाविका शर्मा) और कॉन्स्टेबल पुष्पा सिंह (सोनाली नाईक), अपनी बुद्धि और जज्बात का इस्तेमाल कर मामलों को बखूबी सुलझा रही हैं। ये सभी चारों ओर धमाके करती और अपराध की दर को कम करने की कोशिश कर रही हैं। लेकिन दर्शक महिला पुलिस थाने मे एक नये पुरुष एसएचओ अमर विद्रोही (सवि ठाकुर) और उनकी टीम से नये धमाकों की उम्मीद कर सकते हैं।