कुपवाड़ा में लश्कर के तीन आतंकी ढेर, घुसपैठ की कर रहे थे कोशिश

श्रीनगर । जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा में सुरक्षाबलों ने लश्कर के तीन आतंकवादियों को मार गिराया है। पिछले कई घंटों मुठभेड़ चली। कहा जा रहा है कि ये सारे आतंकी घुसपैठ की कोशिश कर रहे थे। इनके पास से भारी मात्रा में हथियार और गोला बारूद बरामद किए गए हैं। कश्मीर के आईजी विजय कुमार ने कहा है कि फिलहाल आतंकियों की पहचान की जा रही है। कहा जा रहा है कि सुरक्षाबलों को खास जानकारियां मिली थी। इसी आधार पर तलाशी अभियान चलाया गया था। बाद में आतंकियों की तरफ से फायरिंग की गई। इसके बाद सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को घेर लिया। विजय कुमार ने एनकाउंटर के बारे में जानकारी देते हुए कहा ‎कि सभी तीन आतंकियों को मार दिया गया है। ये सभी प्रतिबंधित आतंकी संगठन लश्कर ए तैयबा से जुड़े थे। फिलहाल मारे गए आतंकियों की पहचान की जा रही है। इन सभी के पास से पास से बड़ी मात्रा में गोला-बारूद और हथियार बरामद किए गए है। गौरतलब है ‎‎कि कश्मीर में आतंकियों के खिलाफ सेना का अभियान लगातार जारी है। जम्मू कश्मीर के बारामूला जिले में बुधवार को मुठभेड़ में जैश-ए-मोहम्मद गुट के तीन पाकिस्तानी आतंकवादी मारे गए थे। इस एनकाउंटर में एक पुलिसकर्मी भी शहीद हो गए। यानी पिछले दो दिनों के दौरान अब तक सुरक्षाबलों ने 6 आतंकियों को मार गिराया है। पुलिस महानिरीक्षक ने कहा कि पिछले तीन-चार महीने से आतंकवादी गुलमर्ग के पहाड़ी इलाके में सक्रिय हैं। हम लगातार उनपर नजर रख रहे हैं।