इस्लामाबाद । पाकिस्तान में इमरान खान के सत्ता से बेदखल होने के बाद नए पीएम शहबाज शरीफ से भी सत्ता संभलती नहीं दिख रही है। अब हालात सुधरने की जगह और ज्यादा बिगड़ते दिख रहे हैं। इमरान खान चुनाव की मांग को लेकर अपने समर्थकों संग इस्लामाबाद में दाखिल हो चुके हैं। इमरान खान के इस आजादी मार्च को रोकने के लिए पाकिस्तानी सरकार ने रेड जोन में सेना की तैनाती भी कर दी है। प्रदर्शनकारियों और सुरक्षाकर्मियों में झड़प की खबरें भी आई हैं। इमरान के समर्थकों ने वहां एक मेट्रो स्टेशन को भी आग के हवाले कर दिया है। पीटीआई पार्टी के नेता फवाद चौधरी का कहना है कि इमरान खान सेंटेरियस ब्रिज पर समर्थकों को संबोधित करेंगे।
इमरान का काफिला स्वाबी वाली से चला था और श्रीनगर हाईवे (पाकिस्तान में) होते हुए डी-चौक पहुंचेगा। उनकी पार्टी के कुछ कार्यकर्ता पहले से डी-चौक पर मौजूद हैं, जिनको हटाने के लिए आंसू गैस के गोले लगातार दागे जा रहे हैं।पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान अपने समर्थकों के साथ डी-चौक की तरफ बढ़ रहे हैं। फिलहाल सरकार ने जो आदेश जारी किया है उसमें कहा गया है कि उनकी प्राथमिकता सरकारी बिल्डिंग्स की रक्षा करना है। शहबाज शरीफ की सरकार का कहना है कि इमरान के समर्थक सुप्रीम कोर्ट, संसद भवन, पीएम हाउस, प्रेसिडेंसी, पाकिस्तान सचिवालय और राजनयिक एन्क्लेव को निशाना बना सकते हैं।पाकिस्तान तहरीक ए इंसाफ (पीटीआई) के समर्थकों को रोकने की कोशिशें भी हो रही हैं। पाकिस्तान मुस्लिम लीग (एन) के कार्यकर्ताओं ने पंजाब और खैबर पख्तूनख्वा में कई सड़कों को ब्लॉक किया गया है।