इन्दौर । टेबल टेनिस फेडरेशन ऑफ इंडिया के तत्वावधान में मध्य प्रदेश टेबल टेनिस संगठन द्वारा आयोजित कैडेट एवं सबजूनियर वर्ग की नेशनल रैंकिंग टेबल-टेनिस चैम्पियनशिप (सेन्ट्रल ज़ोन) के बालिका वर्ग के विभिन्न आयु वर्गोंं में अंकोलिका चक्रवर्ती (बंगाल), दिव्यांशी भौमिक (महाराष्ट्र) व नंदीनी साहा (बंगाल) विजेता रही।
अभय प्रशाल में खेली गई सेंट्रल ज़ोन टेबल टेनिस स्पर्धा के बालिका वर्ग के अंडर-11 आयु वर्ग में अंकोलिका चक्रवर्ती (बंगाल) ने प्रतीती पाल (बंगाल) को 11-9, 11-6, 11-7, 11-5 से पराजित कर खिताब जीता। सेमीफायनल में अंकोलिका ने आराध्या ढिंगरा (दिल्ली) को 3-0 से व प्रतीती ने क्रिशा पटेल (गुजरात) को 3-0 सें हराया। बालिका अंडर-13 आयु वर्ग के अंतिम मुकाबले में दिव्यांशी भौमिक (महाराष्ट्र) ने सिन्ड्रेला दास (बंगाल) को 11-9, 12-10, 11-8, 7-11, 7-11, 11-7 से परास्त कर खिताब जीत लिया। सेमीफायनल में दिव्यांशी ने रीना बालाजी (टी.एन.टी.टी.ए) को 4-0 से व सिन्ड्रेला ने एम.हासिनी (टी.एन.टी.टी.ए) को 4-0 से पराजित किया। बालिका अंडर-15 आयु वर्ग में नंदीनी साह (बंगाल) ने हार्डी पटेल (गुजरात) को 12-14, 6-11, 11-9, 11-8, 11-4, 11-7 से पराजित कर खिताब अपने नाम किया। सेमीफायनल में नंदीनी ने जेनीफर वर्गिस (महाराष्ट्र) को 4-2 से व हार्डी पटेल ने शुभा भट्ट (महाराष्ट्र) को 4-1 से हराया।
स्पर्धा का पुरस्कार वितरण सांसद शंकर लालवानी के मुख्य आतिथ्य व मध्य प्रदेश ओलिपिंक संघ के उपाध्यक्ष ओम सोनी कि अध्यक्षता में संपन्न हुआ। इस अवसर पर केरल टेबल टेनिस संगठन के अध्यक्ष एन.गणेशन, मध्य प्रदेश टेबल टेनिस संगठन के महासचिव जयेश आचार्य, कोषाध्यक्ष प्रमोद गंगराडे, पूर्व अंतरराष्ट्रीय खिलाडी रिंकू आचार्य, प्रमोद सोनी, निलेश वेद, नरेन्द्र शर्मा, शिरीष भागवत विशेष रूप से उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन गौरव पटेल ने किया व आभार अमित कोटिया ने व्यक्त किया।