अहमदाबाद | प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शनिवार को गुजरात दौरे पर आ रहे हैं| गुजरात दौरे के दौरान पीएम मोदी राजकोट के आटकोट में सुबह ग्लॉबल पाटीदार मल्टीस्पेशियालिटी अस्पताल का लोकार्पण और शाम को गांधीनगर के महात्मा मंदिर में सहकार सम्मेलन को संबोधित करेंगे| पीएम मोदी के कार्यक्रम को देखते हुए राजकोट और गांधीनगर में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है| राजकोट-भावनगर हाईवे पर शनिवार की सुबह 6 बजे से दोपहर 3 बजे तक ट्रैफिक डायवर्ट रहेगा| रोडवेज की बसों को छोड़ भारी एवं कॉमर्शियल वाहन, निजी ट्रावेल्स के लिए डायवर्ट रूट के लिए जिला कलेक्टर ने अधिसूचना जारी कर दी है| प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शनिवार की सुबह 9.30 बजे राजकोट एयरपोर्ट पहुंचेंगे, जहां से आटकोट जाकर मल्टीस्पेशियालिटी होस्पिटल का लोकार्पण और उसके बाद जनसभा को संबोधित करेंगे| होस्पिटल के लोकार्पण के कार्यक्रम में सौराष्ट्रभर से करीब 3 लाख लोगों के उपस्थित रहने की संभावना है| इसके लिए 500 बीघा जमीन में पार्किंग की व्यवस्था की गई| कार्यक्रम के लिए 600X1200 फूट का विशाल डोम बनाया गया है| आम लोगों के बैठने के लिए अलग अलग 4 डोम बनाए गएहैं| इसके अलावा 4 हेलिपेड भी तैयार किए गए हैं| पार्किंग और यातायात प्रबंधन के लिए 2000 जितने स्वयं सेवक तैनात रहेंगे| राजकोट के आटकोट होकर पीएम मोदी दोपहर 12.30 बजे अहमदाबाद एयरपोर्ट पहुंचेंगे| जहां से पीएम मोदी सीधे राजभवन जाएंगे और शाम 4 बजे तक वहीं विश्राम करेंगे| शाम 4.30 बजे गांधीनगर के महात्मा मंदिर में आयोजित सहकार सम्मेलन को पीएम मोदी संबोधित करेंगे| सहकार सम्मेलन के पश्चात पीएम मोदी अहमदाबाद से दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे|