अमन व भाईचारे की दुआ के साथ ‘हज़रत दावलशाह वली’ के उर्स का आगाज़ –

इन्दौर । सिरपुर तालाब स्थित सूफी बुजुर्ग हजरत दावल शाह वली की दरगाह पर चार दिवसीय सालाना उर्स 29 मई तक राष्ट्रीय एकता के संदेश के साथ मनाया जाएगा। उर्स की शुरुआत शाम को असर की नमाज़ बाद चादर पेश करने के साथ हुई। दरगाह पर चादर पेश कर देश में अमन, भाईचारे और ख़ुशहाली की दुआ मांगी गयी। इस मौके पर उर्स कमेटी के संयोजक हाजी सोहराब पटेल, अध्यक्ष हाजी सादिक़ पटेल, उपाध्यक्ष दिलावर पटेल, कोषाध्यक्ष एहसान ठेकेदार, सचिव सादिक अली, कुदरत कबाड़ी, सिंहासा के सरपंच घनश्याम पटेल, फ़ारूक़ पटेल, सन्नी पटेल, जावेद बाबा वारसी, अनीकुर्रेह्मान, लेखराज गहलोत, मदन चौधरी, सोहेल पटेल, हाजी राहुल चौधरी, नारायण भाई सहित बड़ी संख्या में हिन्दू-मुस्लिम एक साथ नज़र आये। इससे पहले चादर का परम्परागत जुलूस बांक की मक्का मस्जिद से निकला। उत्तरप्रदेश के मशहूर कव्वाल जुनेद सुल्तानी और इन्दौर के आफताब क़ादरी की कव्वाली आज 27 मई को रात 9 बजे से होगी।