83वीं राष्ट्रीय कैडेट एवं सब-जूनियर टेटे स्पर्धा में ‘योग्यता चक्र’ के मुकाबले शुरू

इन्दौर । टेबल टेनिस फेडरेशन ऑफ इंडिया के तत्वावधान में मध्य प्रदेश टेबल टेनिस संगठन द्वारा आयोजित 83वीं राष्ट्रीय कैडेट एवं सब-जूनियर टेबल टेनिस स्पर्धा में सोमवार से बालकों के अंडर-11, अंडर-13 व अंडर-15 आयु वर्गों के ‘योग्यता चक्र’ के मुकाबले शुरू हुए।
अभय प्रशाल में आयोजित इस राष्ट्रीय स्पर्धा में बालक अंडर-11 आयु वर्ग के ग्रुप मुकाबलों में प्रथम राव (कर्नाटक) ने मृदुल जोशी (म.प्र.) को 3-2 से, भावीत सिंह बिस्ट (राजस्थान) ने ध्रुव कामत (गोवा) को 3-1 से, के.सैनी (चंडीगढ) ने जैक जोन्स (केरल) को 3-1 से, अद्रीक गोगोई (आसाम) ने विवान भाठियां (तेलंगाना) को 3-1 से, वीर वालमिकी (उ.प्र.) ने बी.प्राज्वल ( जम्मु एंड काश्मीर ) को 3-0 से, ए.दत्ता (बंगाल) ने तनूल गजभीये (म.प्र.) को 3-0 से, जेनिल पटेल (टी.टी.एफ.आई) ने सेजान खान (राजस्थान) को 3-2 से, एच.पटेल (गुजरात) ने पूरब सिंह (महाराष्ट्र) को 3-1 से, रौनक गोयल (दिल्ली) ने वर्तिक दत्त त्रिपाठी (उ.प्र.) को 3-0 से, प्रतिम दत्ता (बंगाल) ने हार्दिक (आंध्र प्रदेश) को 3-1 से हराकर अगले दौर में प्रवेश किया।
बालक अंडर-13 आयु वर्ग में राघव भनोत (पंजाब) ने प्रणित महाजन (जम्मू-कश्मीर) को 3-0 से, विवान दवे (गुजरात) ने गौरव सिंह (जम्मु एंड काश्मीर) को 3-1 से, सौमांश गुप्ता (हरियाणा) ने रेयांश पहावा (छत्तीसगढ) को 3-0 से, अनिश मुखर्जी (बंगाल) ने वी.चावला (चंडीगढ) को 3-0 से, धरम तेजा (तेलंगाना) ने रिषी मेहता (डी.एन.डी) को 3-0 से, कुमार आर्यान (उ.प्र.) ने अरिंदम मागोत्रा (जम्मू-कश्मीर) को 3-0 से, समर्थ मोदी (आसाम) ने गुरू सेवक सिंह (पंजाब) को 3-0 से, वी.दर्शन (पोंडीचेरी) ने सम्यत साहु (छत्तीसगढ) को 3-2 से, हरनूर सिंह बेदी (दिल्ली) ने गिरधर शर्मा (पंजाब) को 3-0 से, अविरल खन्ना (उत्तराखंड) ने त्रिदेव तिर्थनकर (उडिसा) को 3-0 से पराजित कर अगले दौर में प्रवेश किया।
बालक अंडर-15 आयु वर्ग में प्रियांश भाटी (राजस्थान) ने ए.गौरीशंकर (केरल) को 3-0 से, सक्षम मिततल (उत्तराखंड) ने अर्जुन मलहोत्रा (छत्तीसगढ) को 3-0 से, विशाल गर्ग (चंडीगढ) ने ओयिन मेंगु (आंध्र प्रदेश) को 3-0 से, अक्षय खजानदार (तेलंगाना) ने नमन कुमार (टी.टी.एफ.आई) को 3-1 से, सिद्धार्थ अग्रवाल (चंडीगढ) ने प्रियांशु जोशी (उत्तराखंड) को 3-0 से, वरदान शर्मा (हिमाचल प्रदेश) ने अनिल मेहता (जम्मू-कश्मीर) को 3-0 से, श्रीशा रॉय (बंगाल) ने खुशाल नाईक (गोआ) को 3-0 से पराजित कर अगले दौर में प्रवेश कर लिया।