जिंसी चौराहा स्थित मंशापूर्ण शनि मंदिर पर लगा भक्तों का तांता, अनेक संत भी पहुंचे

इन्दौर । यंग इंडिया क्लब के तत्वावधान में जिंसी चौराहा स्थित प्राचीन मंशापूर्ण शनिदेव मंदिर पर कल शाम आयोजित तीन दिवसीय शनि जंयती महोत्सव के मुख्य प्रसंग पर महाआरती एवं सत्संग के दौरान शहर के प्रमुख धर्मस्थलों के संतों, विद्वानों एवं आचार्यों का तांता लगा रहा। इसके पूर्व मंदिर पर पूजा-अर्चना, श्रृंगार, वट पूजा, यज्ञ-हवन सहित विभिन्न अनुष्ठानों में तीन हजार से अधिक भक्तों ने शामिल होकर शनिदेव की प्रसन्नता के लिए प्रार्थना की।
प्रारंभ में अतिथियों का स्वागत क्लब के अध्यक्ष श्याम अग्रवाल, रमेश यादव, डॉ. निर्मल महाजन, यशवंत गायकवाड़, सुदेश दीक्षित, मोहित अग्रवाल, मोहनलाल सोनी, राजेश कुंजीलाल गोयल, ओमप्रकाश नरेडा आदि ने किया। इस अवसर पर महोत्सव में आने वाले सभी भक्तों को शनि पीड़ा निवारण पुस्तिका का निःशुल्क वितरण भी किया गया। शनि जयंती के मुख्य महोत्सव में हंसदास मठ के रामचरणदास महाराज, लक्ष्मणदास महाराज, महंत दयारामदास महाराज पीपलखूंटा, महंत राधे-राधे बाबा, डॉ. स्वामी चेतन स्वरूप, फलाहारी आश्रम के महंत श्रीराम महाराज, कोटा के लक्ष्मणदास महाराज, वीर वीरेश्वर महादेव मंदिर सुभाष मार्ग के महंत देवकीनंदनदास, महंत नानक साहेब कबीरपंथी, के सानिध्य में राष्ट्रकवि पं. सत्यनारायण सत्तन, पूर्व विधायक सुदर्शन गुप्ता, विधायक संजय शुक्ला, विशाल पटेल सहित अनेक जन प्रतिनिधि भी उपस्थित थे, जिन्होंने संध्या आरती में भाग लेकर शनि पीड़ा निवारण पुस्तिका का निःशुल्क वितरण किया। पिछले तीन दिनों में यहां 2200 भक्तों को इस पुस्तिका का वितरण किया गया।