इन्दौर ने जीती एस.एम. खान ट्रॉफी

इन्दौर । कप्तान महादेव तिवारी (107 व 2 विकेट), विशाल व अनुराग (3-3 विकेट) के उम्दा प्रदर्शन की बदौलत इन्दौर संभाग ने भोपाल को 37 रनों से हराकर एस.एम. खान ट्रॉफी पर कब्जा कर लिया है। म.प्र. क्रिकेट एसो. द्वारा आयोजित सीमित ओवरों के इस इंटर डिविज़नल क्रिकेट टुर्नामेंट (अंडर-18) का ख‍िताब इन्दौर ने तीसरी बार जीता है। इसके पहले वर्ष 2018-19 इन्दौर ने नर्मदापुरम् व 2016-17 में जबलपुर को हराकर यह ख‍िताब जीता था।
भोपाल के फेथ क्रिकेट मैदान पर खेल गए फायनल में इन्दौर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवर में 7 विकेट पर 310 रनों का उम्दा स्कोर खड़ा किया। इन्दौर के लिए महादेव तिवारी ने 111 गेंदों में 14 चौकों व 1 छक्के की मदद से 107 रनों की उम्दा शतकीय पारी खेली। अभ‍िषेक यादव (60) व रनवीर चंदेल (61 नाबाद) ने अर्द्धशतक ठोंके, जबकि अंश यादव ने 36 रन का योगदान दिया। भोपाल के लिए प्रभ मिश्रा ने 3, उज्जवल पालीवाल ने 2 व मयंक अवस्थी ने 1 विकेट लिया। जवाब में इन्दौर के गेंदबाजी आक्रमण के सामने भोपाल की टीम 48 ओवर में 273 रनों पर धराशाही हो गई और इन्दौर में यह मुकाबला 37 रनों से जीत लिया। भोपाल की ओर से प्रभ मिश्रा ने 109 गेंदों में 108 रन की पारी खेली, जबकि विकास शर्मा ने 77 रनों का योगदान दिया। इन्दौर के विशाल यादव व अनुराग सानकर ने 3-3 विकेट लिए, जबकि महादेव तिवारी को 3 सफलता मिली। महादेव के दोहरे प्रदर्शन के लिए उन्हे मैन ऑफ द मैच चुना गया। स्पर्धा का पुरस्कार वितरण एमपीसीए के सचिव संजीव राव, सुश्री सीमा खान (दिवंगत एस.एम. खान की पत्नी), बीडीसीए के अध्यक्ष ध्रुवनारायण सिंह के आतिथ्य में हुआ। इस अवसर एमपीसीए की जूनियर चयन समिति के सदस्य, आईडीसीए, बीडीसीए और फेथ क्रिकेट क्लब के पदाध‍िकारी उपस्थ‍ित थे।