इन्दौर । म.प्र. वैश्य कल्याण ट्रस्ट द्वारा राजधानी भोपाल में रायसेन रोड़ स्थित पटेल नगर में बनाए जा रहे पांच मंजिला वैश्य भवन के निर्माण में शहर के प्रमुख उद्योगपति एवं वरिष्ठ समाजसेवी बालाजी सेवार्थ विनोद अग्रवाल फाउंडेशन के चेयरमेन विनोद अग्रवाल ने 1 करोड़ रुपए देने का संकल्प व्यक्त किया है। भास्कर समूह के चेयरमैन स्व. रमेशचंद्र अग्रवाल की भावनाओं के अनुरूप ट्रस्ट के अध्यक्ष गिरीश अग्रवाल ने भी इस भवन के लिए 25 लाख रुपए की सहायता देने की घोषणा की है।
ट्रस्ट के अध्यक्ष गिरीश अग्रवाल, महामंत्री एवं म.प्र. वैश्य महासम्मेलन के अध्यक्ष उमाशंकर गुप्ता एवं प्रदेश महामंत्री अरविंद बागड़ी ने बताया कि इन्दौर के प्रमुख समाजसेवी टीकमचंद गर्ग ने 25 लाख, विष्णु बिंदल ने 15 लाख, दिनेश मित्तल ने भी 11 लाख रुपए का योगदान देने का संकल्प किया है। इसी तरह समाजसेवी प्रेमचंद गोयल, पवन सिंघानिया मोयरा, भरत मोदी आदि ने भी इस भवन के निर्माण में आर्थिक सहयोग देने का निश्चय किया है। इनमें से कुछ दानदाताओं की ओर से सहयोग राशि भी प्राप्त हो चुकी है। लगभग 35 हजार वर्गफुट क्षेत्र में बन रहे इस भवन में 28 कमरे, 2 सभागृह, डोरमेट्री, कांफ्रेंस रूम एवं पार्किंग सहित अनेक सुविधाएं उपलब्ध रहेंगी, ताकि राज्य के कोने-कोने से अपने कामों के लिए भोपाल आने वाले वैश्य बंधु इसका लाभ उठा सकेँ। भवन पर लगभग 8 से 10 करोड़ रुपए की लागत आने का अनुमान है। इन्दौर के समाजसेवी विनोद अग्रवाल ने इस भवन की पहली मंजिल का सम्पूर्ण खर्च वहन करने का संकल्प व्यक्त किया है। यह राशि करीब 1 करोड़ रुपए होगी, इसमें से 25 लाख रुपए ट्रस्ट को प्राप्त हो चुके हैं। इस भवन की पहली मंजिल पर मातुश्री चमेलीदेवी अग्रवाल की पुण्य स्मृति में 8 हजार वर्गफुट में एक सभागृह तथा अन्य निर्माण कार्य होंगे। भवन में तल मंजिल पर पार्किंग, प्रथम मंजिल पर कांफ्रेंस हॉल, एक बड़ा सभागृह और ट्रस्ट का कार्यालय भी होगा, जिसमें एक साथ 600 से अधिक लोग बैठकर अपने विभिन्न कार्यक्रम आयोजित कर सकेंगे। प्रतियोगी परीक्षाओं, सरकारी कार्यों, मरीजों को लेकर आने वाले और अन्य किसी प्रयोजन से प्रदेश के कौने-कौने से राजधानी आने वाले वैश्य बंधु इसका उपयोग कर सकें, इसी उद्देश्य से बड़े सभागृह, भवन एवं कमरों का निर्माण किया जा रहा है। दूसरी एवं तीसरी मंजिल पर 14-14 वातानुकूलित सर्वसुविधायुक्त कमरे तथा प्रत्येक मंजिल पर एक डोरमेट्री रहेगी।
बागड़ी ने बताया कि ट्रस्ट के अध्यक्ष गिरीश अग्रवाल ने भी भास्कर समूह के प्रमुख स्व. रमेशचंद्र अग्रवाल की भावना के अनुरूप भवन के निर्माण की योजना इस ढंग से तैयार की है कि राज्य का प्रत्येक वैश्य बंधु इसका लाभ भी ले और इसके निर्माण में भागीदार भी बने। प्रदेश में वैश्य समाज का यह पहला विशाल भवन बन रहा है, जिसके माध्यम से राजधानी आने वाले वैश्य बंधुओं के लिए बहुत बड़ी मदद मिल सकेगी। भवन निर्माण में राज्य के लगभग सभी जिलों वैश्य बंधुओं को जोड़ने का लक्ष्य रखा गया है। वर्तमान में जिस रफ्तार से भवन निर्माण का कार्य प्रगति पर है, उसे देखते हुए उम्मीद है कि अगले वर्ष के अंत तक भवन बनकर तैयार हो जाएगा।