जान्हवी, आरव, कनिका, ओम, आस्था, जसराज को जिला बैडमिंटन का खिताब –

:: एचएमजी जिला मिनी जूनियर टूर्नामेंट 2022 ::
इन्दौर । डीपीएस राऊ स्थित एचएमजी (हरिमोहन गुप्ता) सेंटर फॉर स्पोर्ट्स एक्सीलेंस व ब्रदर्स एकेडमी द्वारा आयोजित इन्दौर जिला बैडमिंटन एसोसिएशन के एचएमजी कप मिनी जूनियर टूर्नामेंट में सिंगल्स में जान्हवी कुलकर्णी, आरव बग्गा, कनिका जाट, जसराजसिंह सलूजा, ओम पटेल, आस्था शर्मा विनर रहे। जबकि डबल्स में आस्था शर्मा-क्रांति तिवारी, धरिया पटेल-काव्य शर्मा, कनिका जाट-मिहिका जगदाले, अथर्व रावत-ओम पटेल ने खिताब जीता।
टूर्नामेंट सेक्रेटरी वाजिद अली व सुमित तोमर ने बताया कि अंडर-11 गर्ल्स का खिताब जान्हवी कुलकर्णी ने स्वास्ति शर्मा को 21-15, 21-15 से हराकर जीता। अंडर-11 बॉयज में आरवसिंह बग्गा ने नंबर वन सीड वेदांग महिन्द्रे को 21-18 व 21-11 से हराकर विनर बने। बॉयज अंडर-13 में जसराजसिंह सलूजा ने धैर्य पटेल को 21-8 , 26-24 से और गर्ल्स अंडर-13 में कनिका जाट ने श्रेयांशी मालवनी को 21-13 व 21-13 से हराकर खिताब जीता। गर्ल्स अंडर-15 का खिताब आस्था शर्मा ने क्रांति तिवारी को 21-14 व 21-14 से जबकि बॉयज अंडर-15 का खिताब ओम पटेल ने कन्हैया शर्मा को 21-17 व 21-13 से हराकर जीता।
बॉयज अंडर-13 डबल्स में धैर्य पटेल-काव्य शर्मा की जोड़ी ने वेदांग महिन्द्रे-विहान पिपलेया की जोड़ी को 21-06 व 21-05 से विनर बनी तो गर्ल्स में कनिका जाट-मिहिका जगदाले ने साक्षी पवार-यशिका मौर्य को 21-12, 21-5 से हराकर खिताब जीता। अंडर-15 गर्ल्स डबल्स फायनल में आस्था शर्मा-क्रांति तिवारी की जोड़ी आरोही शुक्ला-गौरी विशिष्ठ को 21-16 व 21-09 से हराकर विजेता बनी। बॉयज अंडर-15 डबल्स के फायनल में अथर्व रावत-ओम पटेल ने भव्य पुरोहित-युधीश विरोधिया को 21-14, 21-12 से हराकर खिताब जीता।
स्पर्धा का पुरस्कार वितरण समारोह इन्दौर जिला बैडमिंटन एसोसिएशन के उपाध्यक्ष मल्हारी काले, सेक्रेटरी कमल कस्तूरी व अशोक जायसवाल के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ। कार्यक्रम के विशेष अतिथि देवी अहिल्या यूनिवर्सिटी स्पोर्ट्स बोर्ड के सदस्य डॉ. रफी मोहम्मद शेख, राष्ट्रीय खिलाडी व कोच अमित कुलकर्णी, प्रतिक सलूजा, अनूप परदेशी, डीपीएस की हेड एडमिन वैशाली खरनाल थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता डीपीएस इन्दौर की प्रिंसीपल डॉ. आशा नायर ने की। सभी प्रतिभागियों को सर्टिफिकेट दिए गए तो विजेता और उपविजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार के साथ ट्रॉफी भी प्रदान की गई।
उमेश/पीएम/5 जून 2022