आजादी का अमृत महोत्सव दीपम बाजारों के माध्यम से धन सृजन’ पर भोपाल में हुआ सम्मेलन

भोपाल। आजादी का अमृत महोत्सव (AKAM)” के उपलक्ष्य में, निवेश और सार्वजनिक संपत्ति प्रबंधन विभाग (DIPAM) द्वारा 10 जून शुक्रवार को देश भर के 75 शहरों में एक प्रतिष्ठित कार्यक्रम के रूप में “मार्केट के माध्यम से धन बनाना” विषय पर एक सम्मेलन का आयोजन किया गया।
इसी के तहत भोपाल में भी नार्मदीय भवन, तुलसी नगर आयोजित कार्यक्रम में वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण ने बेंगलुरु से लाइव प्रसारण से संबोधित किया। वित्त मंत्री ने मार्केट के माध्यम से धन बनाना के विषय पर अपना अपना मार्गदर्शन दिया। इस दौरान उन्होंने देश भर के व्यापारियों को भी बात कही। इस दौरान दिल्ली से वर्चुअल माध्यम से जुड़े वित्त राज्य मंत्री डॉ. भागवत किशन राव कराड नेवी देश के व्यापारियों के सामने अपनी बात रखी।
कार्यक्रम के अनुसार भोपाल में भी दीप प्रज्वलन के साथ अतिथियों का सम्मान किया गया। भोपाल में प्रिंसिपल कमिश्नर ऑफ इनकम टैक्स पी. मेहता के आतिथ्य में गरिमामई प्रोग्राम की शुरुआत हुई।
मंच से अनिल भारद्वाज, दीपक कुमार गुप्ता, मिराज बी वोरा, एनसीडीएक्स से रामेश्वर राय और बीएसई से अंकुर भंडारी नेवी कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई इस दौरान सभी स्पीकर ओं ने अलग-अलग विषय पर अपनी बात रखी और नई-नई जानकारियां साझा की।
कार्यक्रम में लगभग 500 लोगों ने शिरकत की वही अन्य गणमान्य नागरिकों ने भी मंच से अपनी बात कहीं। अंत में एलडीएम राजगोपाल लंयगर ने सभी अतिथियों का मोमेंटो दिए। भारत भर के 75 शहरों में निवेश और धन सृजन के साथ-साथ नागरिकों के वित्तीय विकास को सुनिश्चित करने के लिए सरकार द्वारा उठाए गए कदमों के बारे में लोगों को शिक्षित, प्रोत्साहित और सशक्त बनाना है। केंद्रीय वित्त और कॉर्पोरेट मामलों के मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण भारतीय विज्ञान संस्थान (IISc), बेंगलुरु से सम्मेलन में शामिल हुई। केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री डॉ. भागवत किसानराव कराड विज्ञान भवन, नई दिल्ली से सम्मेलन में शामिल हुए। उद्घाटन भाषण के बाद 75 शहरों में स्थानीय आयोजन स्थल पर एक सत्र हुआ, जिसमें वित्तीय विशेषज्ञों, पेशेवरों, बैंकरों, प्रभावशाली लोगों आदि से जुड़े।