इन्दौर । इन्दौर बैडमिंटन एकेडमी (आईबीए) द्वारा आयोजित इंदौर जिला बैडमिंटन एसोसिएशन की सज्जन ट्रॉफी मिनी जूनियर और सब जूनियर बैडमिंटन टूर्नामेंट में जसराजसिंह सलूजा अंडर-13 बॉयज में विजेता रहा तो अंडर-15 में उपविजेता रहा। वही आध्या तलाटी, आरूष आर्य, रान्वी ऋषिकर, आरवसिंह बग्गा, त्रियुशी मालवीय, गौरी विशिष्ट व कनिका शर्मा अलग-अलग वर्ग में विजेता बने। डबल्स का खिताब मिहिका जगदाले-श्रेयांशी मालवीय, धैर्य पटेल-काव्य शर्मा, धैर्य पटेल-सूर्यप्रतापसिंह व गौरी विशिष्ट-जीवल बत्रा ने जीता। वही अंडर-9 से स्पेशल टूर्नामेंट में आध्या तलाटी ने वाणी जैन को व आरूष आर्य ने रुद्राक्ष विवेकर को हराकर टूर्नामेंट जीता। विजेता-उपविजेताओं को ट्रॉफी के साथ बैडमिंटन रैकेट पुरस्कार के रूप में दिए गए।
अंडर-11 गर्ल्स का खिताब सान्वी होलकर ने साक्षी पवार को 21-15, 21-15 से हराकर जीता। अंडर-11 बॉयज फायनल में आरवसिंह बग्गा ने वेदांग महिन्द्रा को 21-15 व 21-18 से हराया। बॉयज अंडर-13 में जसराजसिंह सलूजा ने धैर्य पटेल को 21-16 , 21-08 से और गर्ल्स अंडर-13 में त्रियुशी मालवीय ने तमन्ना सिंधा को 21-06 व 21-09 से हराकर खिताब जीता। गर्ल्स अंडर-15 का खिताब गौरी वशिष्ट ने आशवी सोजतिया को 23-21 व 21-08 से जबकि बॉयज अंडर-15 का खिताब कन्हैया शर्मा ने जसराज सलूजा को तीन सेट के कड़े संघर्ष में 16-21, 21-10 व 21-15 से हराकर जीता।
बॉयज अंडर-13 डबल्स में धैर्य पटेल-काव्य शर्मा की जोड़ी अनय बिंजु-रक्षान भाकेर की जोड़ी को 21-11 व 23-21 से हराकर विनर बनी तो गर्ल्स में श्रेयांशी मालवीय-मिहिका जगदाले ने आरना उप्रीत-तमन्ना सिंधा को 21-12, 21-5 से हराकर खिताब जीता। अंडर-15 गर्ल्स डबल्स फायनल में जीवल बत्रा-गौरी विशिष्ट की जोड़ी आशवी सोजतिया-देवांशी खंडेलवाल को 21-16 व 21-09 से हराकर विजेता बनी। बॉयज अंडर-15 डबल्स के फायनल में धैर्य पटेल-सूर्यप्रतापसिंह की जोड़ी ने भव्य पुरोहित-युधीश विरोधिया को 21-17, 13-21 व 21-18 से हराकर खिताब जीता।
स्पर्धा का पुरस्कार वितरण समारोह कांग्रेस के नगरीय निकाय प्रकोष्ठ के अध्यक्ष अभय वर्मा के मुख्य आतिथ्य और इंदौर जिला बैडमिंटन एसोसिएशन के सेक्रेटरी कमल कस्तूरी, ईएसई अस्पताल की फिजियोथैरेपी एचओडी डॉ. योजना भवालकर, पीके बत्रा, हरीशचंद्र होलकर, सुबोधदास गुजराती विशेष आतिथ्य में संपन्न हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता सत्येन्द्र होलकर ने की। आभार प्रतीक गुजराती ने माना। सभी प्रतिभागियों को सर्टिफिकेट दिए गए तो विजेता और उपविजेता खिलाड़ियों को ट्रॉफी के साथ बैडमिंटन रैकेट भी प्रदान किए गए।