महापौर पद के लिए आठ महिला उम्मीदवार मैदान में

राजधानी के 85 वार्डों में 403 पार्षद प्रत्‍याशी लडेंगे चुनाव
भोपाल । राजधानी में महापौर पद के लिए अब आठ महिला उम्मीदवार मैदान में हैं। पांच पार्टी की ओर से अधिकृत प्रत्याशी है तो वहीं तीन निर्दलीय प्रत्‍याशी हैं। नगरीय निकाय चुनाव में अब मुकाबला काफी दिलचस्प हो गया है। पहले 11 महिला उम्मीदवार थीं, इनमें से तीन ने बुधवार तक अपना आवेदन वापस ले लिया है। इसके बाद उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी गई है। महापौर पद के लिए भाजपा से मालती राय, कांग्रेस से विभा पटेल, बसपा से प्रिया यदुवंशी मकवाना, जनता दल (यूनाइटेड) से मंजु यादव और जयलोक पार्टी से संगीता प्रजापति मैदान में हैं। तो वहीं निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में महापौर पद के लिए सीमा नाथ, रईसा बेगम मलिक और लेखा जायसवाल चुनाव लड़ रही हैं। इनमें रईसा को नल, लेखा को अंगूठी और सीमा नाथ को रेडियो चुनाव चिन्ह दिया गया है।उधर, पार्षद पद के प्रत्याशी की स्थिति स्पष्ट हो गई है। अब नगर निगम के 85 वार्ड में कुल 403 प्रत्याशी मैदान में हैं। दरअसल कलेक्ट्रेट में बुधवार को 371 ने आवेदन वापस ले लिए हैं। इससे पहले 814 आवेदकों ने पार्षद पद के लिए आवेदन जमा किए थे, लेकिन पार्टियों के वरिष्ठ नेतृत्व के चलते संख्या कम हो गई है। साथ ही बुधवार को नाम वापस की प्रक्रिया पूरी होने के बाद पार्षद प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह भी वितरित कर दिए गए हैं। 403 में भाजपा और कांग्रेस से पार्षद पद के प्रत्याशी 160 हैं। वहीं अन्य 243 प्रत्याशियों में आम आदमी पार्टी, बसपा, अन्य दलों सहित निर्दलीय शामिल हैं। वहीं महापौर पद के लिए भारतीय जनता पार्टी की तरफ से दावेदारी करने वाली उम्मीदवार मंजू दायमा ने बुधवार को आवेदन वापस ले लिया है। इससे पहले मंगलवार को रानी विश्वकर्मा और ज्योति मांडलिक ने आवेदन वापस ले लिए थे। बता दें कि रानी ने आप से आवेदन जमा किया था। इसके बाद रईसा का आवेदन भी आप की तरफ से था, लेकिन बुधवार को जारी अधिकृत सूची में रईसा को निर्दलीय उम्मीदवार घोषित किया गया है। इस तरह से आम आदमी पार्टी महापौर पद की दौड़ से बाहर हो गई है।