नई दिल्ली । भारत में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं। पिछले 24 घंटे में कोरोना के 17 हजार 336 नए मामले सामने आए हैं। इन नए मामलों के साथ ही देश में एक्टिव मरीजों की संख्या 88,284 हो गई है। बीच देश में 13 कोरोना संक्रमितों की मौत हो गई। देश में अब तक कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 4 करोड़ 27 लाख 49 हजार 56 हो गई है। वहीं कोरोना के चलते देश में मरने वालों की संख्या 5 लाख 24 हजार 954 है। पिछले 24 घंटे में 13,029 लोग बीमारी से ठीक भी हुए हैं। पिछले 24 घंटे में देशभर में 13 लाख 71 हजार 107 लोगों को वैक्सीन लगाई गई है।
इसके चलते देश में अब तक 196 करोड़ से ज्यादा कोरोना के टीके लगाए जा चुके हैं। आईसीएमआर ने बताया कि पिछले 24 घंटे में 4 लाख से ज्यादा कोरोना टेस्ट किए गए हैं। इसके मुताबिक महाराष्ट्र में बीते गुरुवार को कोरोना वायरस के 5218 नए मामले सामने आए। इन नए मामलों के साथ महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के एक्टिव मरीजों की संख्या 24,867 हो गई है। गुरुवार को एक कोरोना संक्रमित की मौत हो गई। वहीं केरल में पिछले 24 घंटे में 3890 नए मामले सामने आए हैं और 7 कोरोना संक्रमितों की मौत हो गई।
केरल में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 25,911 है। इसके अलावा तमिलनाडु से 1063 नए मामले सामने आए हैं। वहीं हरियाणा में कोरोना वायरस के 872 नए केस आए हैं। जबकि कर्नाटक से 858, उत्तर प्रदेश से 634, पश्चिम बंगाल से 745, राजस्थान से 135, गुजरात से 416, बिहार से 116, छत्तीसगढ़ से 114, पंजाब से 113 और गोवा से 151 नए मामले सामने आए हैं। वहीं राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की बात करें तो यहां कोरोना ने रफ्तार पकड़ ली है। दिल्ली में बीते गुरुवार को कोरोना के 1934 नए मामले सामने आए हैं। प्रदेश में संक्रमण दर 8.10 प्रतिशत रही। हालांकि राहत की बात यह रही कि किसी कोरोना संक्रमित की मौत नहीं हुई। बता दें कि गुरुवार को जो कोरोना के नए मामले आए हैं, वह बीते 4 फरवरी के बाद से अभी तक के सर्वाधिक मामले हैं। दिल्ली में बीते गुरुवार को 23 हजार 879 सैंपल की टेस्टिंग की गई। दिल्ली में अब तक कोरोना से मरने वालों की संख्या 26 हजार 242 है।