:: बूथ त्रिदेव सम्मेलन में बोले शिवराज – हमें प्रत्येक बूथ को जीतना ::
:: कार्यकर्ताओं के हाथों में सुपारी देकर दिलाया भाजपा प्रत्याशियों को जीताने का संकल्प ::
इन्दौर । मंगलवार को शुभकारज गार्डन में आयोजित भाजपा के ‘बूथ त्रिदेव सम्मेलन कार्यक्रम’ में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शिरकत की। इस मौके पर उन्होने कहा कि इन्दौर की विकास यात्रा जारी रखने के लिए जरूरी है कि भाजपा का ही महापौर भाजपा बने। हमें पार्टी को बूथ स्तर पर मजबूत करके हमारी जीत सुनिश्चित करना है और प्रत्येक बूथ को जीतना है।
चौहान ने बूथ त्रिदेव सम्मेलन में उपस्थित भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि आपसे मिलने की इच्छा हो रही थी इसलिए आया हूं। हमने कार्यकर्ताओं के संकल्प से सांवेर उप चुनाव 54 हजार वोटों से जीता है। यह बड़े गर्व का विषय है की अमरनाथ से कचरा प्रबंधन सीखने लोग इन्दौर आ रहे हैं। पहले सड़क पानी और बिजली की समस्या थी लेकिन आज इन्दौर विकास के पथ पर अग्रसर है और इस विकास यात्रा को सतत् जारी रखने के लिये यह जरूरी है कि इन्दौर में भारतीय जनता पार्टी का ही महापौर बने। हमें पार्टी को बूथ स्तर पर मजबूत करके हमारी विजयी को निश्चित करना है और प्रत्येक बूथ को जीतना है। शिवराज सिंह ने सभी कार्यकर्ताओं के हाथों में सुपारी देकर संकल्प दिलाया कि इन्दौर के मेयर पद और पार्षद पद के लिये भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी को विजय बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ूगा।
सम्मेलन में राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय, कैबिनेट मंत्री तुलसी सिलावट, उषा ठाकुर, महापौर प्रत्याशी पुष्यमित्र भार्गव, सांसद शंकर लालवानी, नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे, वरिष्ठ नेता कृष्णमुरारी मोघे, आईडीए अध्यक्ष जयपालसिंह चावड़ा, अनुसूचित जाति वित्त विकास निगम अध्यक्ष सावन सोनकर, मधु वर्मा, विधायक रमेश मेंदोला, मालिनी गौड़, महेंद्र हार्डिया, आकाश विजयवर्गीय, पूर्व विधायक सुदर्शन गुप्ता, मनोज पटेल, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य प्रमोद टंडन व सुधीर कोल्हे उपस्थित रहे।