मतदाताओं की सुविधा के दृष्टिगत् मतदान केन्द्रों पर सभी व्यवस्थाएं बेहतर ढंग से सुनिश्चित करें

भोपाल । निगम आयुक्त के.वी.एस.चौधरी ने नगर निगम चुनाव 2022 मे मतदाताओं कि सुविधा के दृष्टिगत्् अनेक मतदान केन्द्रों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओ के सबंध मे जानकारी प्राप्त की और मतदान केन्द्रों पर सभी व्यवस्थाओ को बेहतर से बेहतर ढंग से समय से पूर्व सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। निगम आयुक्त श्री चौधरी ने प्रत्येक जोन में एक मतदान केन्द्र को आदर्श मतदान केन्द्र बनाने के निर्देश दिये। निगम आयुक्त श्री चौधरी के निर्देश पर शहर भर में 100 मतदान केन्द्रों को आदर्श मतदान केन्द्र बनाया गया है। निरीक्षण के दौरान अपर आयुक्त पवन सिंह सहितं अन्य अधिकारी मौजूद थे।
निगम आयुक्त के.वी.एस.चौधरी ने मंगलवार पी.डब्लू.डी.स्टोर चार इमली, मुख्य वन संरक्षक कार्यालय 74 बंगला, टी.आर.आई. श्यामला हिल्स, फायर सब स्टेशन पुल बोगदा, सेंट जांन्स हायर सेकण्डरी स्कूल गोविंदपुरा तथा शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बावडिया कला आदि मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया और मतदान केन्द्रो पर साफ-साफाई, बिजली, पेयजल, फर्नीचर, टेंट, रेंम्प आदि की व्यवस्थाओं के संबध मे जानकारी प्राप्त की। निगम आयुक्त श्री चौधरी ने बुधवार 6 जुलाई 2022 को नगरीय निकाय चुनाव के तहत नगर निगम, भोपाल के चुनाव हेतु मतदान केन्द्रों पर सभी व्यवस्थाएं बेहतर से बेहतर ढंग से समय से पूर्व सुनिश्चित करने तथा मतदान समाप्ति तक सभी व्यवस्थाओ को निरंतर बेहतर बनाएं रखने के निर्देश दिये। निगम आयुक्त श्री चौधरी ने प्रत्येक जोन में एक आदर्श मतदान केन्द्र बनाने और उन पर निर्देश अनुसार बेहतर व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए।
निगम आयुक्त श्री चौधरी द्वारा प्रत्येक जोन में आदर्श मतदान केन्द्र स्थापित करने के निर्देश पर नगर निगम, चुनाव-2022 के तहत 19 जोनों के 21 भवन/परिसरों में स्थित 100 मतदान केन्द्रों को आदर्श मतदान केन्द्र बनाया गया है।