नई दिल्ली । राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के मुखिया लालू प्रसाद यादव के स्वास्थ्य में तेजी से सुधार हो रहा है। दिल्ली एम्स में उनका उपचार हो रहा है। केवल एक दिन पहले उनके शरीर में मूवमेंट में दिक्कत आ रही थी। शुक्रवार की सुबह वे अस्पताल के वार्ड में बैठे नजर आए। उनकी बड़ी बेटी और राज्यसभा सदस्य मीसा भारती ने अपने पिता की ताजा तस्वीरें फेसबुक पर साझा कीं और बताया कि उनकी तबीयत तेजी से सुधर रही है। मीसा ने कहा कि राजद प्रमुख के स्वास्थ्य को लेकर किसी भ्रामक सूचना से बचने की जरूरत है। आपको बता दें कि एक दिन पहले राजद प्रमुख के छोटे बेटे और बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बताया था कि लालू यादव की बाडी लाक्ड हो गई है। लालू यादव को दिल्ली स्थित एम्स के कोरोनरी केयर यूनिट (सीसीयू) में भर्ती किया गया था। बताया जा रहा था कि जल्दी ही उन्हें सीसीयू से प्राइवेट वार्ड में स्थानांतरित कर दिया जाएगा। एम्स के कार्डियोलाजी विभाग के प्रोफेसर डॉ राकेश यादव, आर्थोपेडिक्स विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ विवेक शंकर और नेफ्रोलाजी के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ आरके यादव की टीम उनका इलाज कर रही है।
बताया जा रहा है कि पहले से ही डायबिटीज, किडनी व दिल की गंभीर बीमारी से पीडि़त लालू यादव के दायें कंधे की हड्डी के अलावा पेल्विक व फीमर (जांघ की हड्डी) में भी हल्का फ्रैक्चर है। पसली में भी चोट लगी थी। इसके अलावा उन्हें अभी बुखार है। इस वजह से उन्हें जरूरी दवाएं व एंटीबायोटिक भी दी जा रही हैं। लालू यादव पिछले दिनों पटना में अपनी पत्नी राबड़ी देवी के सरकारी आवास पर सीढ़ियों से गिर गए थे।
लालू परिवार के करीबी भोला यादव ने बताया कि राजद प्रमुख की स्थिति में अब सुधार है। आक्सीजन सपोर्ट हटा दिया गया है। शुक्रवार की सुबह तक सामान्य वार्ड में शिफ्ट हो जाएंगे। दिन में लालू ने खिचड़ी भी खाई है। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने भी लालू के स्वास्थ्य को पहले से बेहतर बताया है। पल्स रेट व ब्लड प्रेशर सामान्य है। उम्मीद जताई जा रही है कि दो-तीन दिनों में उनका स्वास्थ्य बेहतर हो जाएगा और वह चलने लगेंगे।
उल्लेखनीय है कि घर में सीढिय़ों से गिरने के कारण उन्हें कंधे और कमर में चोट लगी थी। बुधवार रात उन्हें पटना से एयर एंबुलेंस के जरिए दिल्ली लाया गया और रात 11:30 बजे एम्स के सीसीयू में भर्ती किया गया था। एम्स सूत्रों का कहना है कि लंबे समय से किडनी की बीमारी पीड़ित लालू को कुछ माह पहले जब एम्स में भर्ती किया गया था, तब डाक्टर उन्हें किडनी प्रत्यारोपण का भी सुझाव दे चुके हैं।
केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस, केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय एवं पूर्व सांसद पप्पू यादव ने एम्स पहुंचकर लालू प्रसाद से मुलाकात की। उनका हाल-चाल जाना। कई अन्य नेता व समर्थक भी उनका हाल लेने एम्स पहुंचे। मीसा भारती ने बताया कि लालू यादव अब खुद अपने बिस्तर पर बैठ पा रहे हैं। वे हल्का सहारा देने पर खड़े भी हो रहे हैं। मीसा ने कहा कि आप सभी की दुवाओं और डाक्टरों की बेहतर देखभाल से लालू यादव अब काफी ठीक हैं। वे चुनौतियों से लड़ने में खुद ही सक्षम हैं। उनके शुभचिंतकों को चिंता छोड़कर उनके लिए केवल दुआ करनी चाहिए।