कोरोना के फिर 18 हजार से ऊपर मामले 24 घंटे में 38 लोगों की मौत

नई दिल्ली । देश में पिछले कई हफ्तों से कोरोना के मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है। आज एक बार फिर से कोरोना के मामले 18 हजार से ऊपर आए हैं। पिछले 24 घंटों में 18,815 नए कोविड-19 मामले सामने आए। ये आंकड़े पिछले दिन की तुलना में थोड़ा कम हैं। पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना के 15,899 मरीज ठीक भी हुए हैं। वहीं इस अवधि में 38 और लोगों की जान गई है। कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 1 लाख 22 हजार से अधिक हो गई। एक दिन पहले गुरुवार को देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 18,930 नए मामले सामने आए थे, वहीं कोरोना संक्रमण की वजह से 35 लोगों की जान चली गई थी। देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 18,815 नए मामले दर्ज किए गए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से साझा किए गए आंकड़ों के अनुसार देश में पिछले 24 घंटों में कुल 15,899 मरीज डिस्चार्ज हुए। कुल रिकवरी दर लगभग 98.51 फीसदी है। पिछले 24 घंटों में संक्रमण के कारण 38 और लोगों की मौत हुई है। 24 घंटे में 38 और लोगों की मौत के बाद कोरोना वायरस से अब तक मरने वालों की संख्या बढ़कर 5 लाख 25 हजार 343 हो गई है। ठीक होने की दर 98.51 फीसदी है जबकि डेली पॉजिटिविटी रेट 4.96 फीसदी है। कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 1 लाख 22 हजार 335 तक पहुंच गई है। देशव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अब तक 198.51 करोड़ टीके की खुराक दी जा चुकी है।