संजीव-नी।

मां के नौ रूपों को नमन।

मां आदिशक्ति के

नौ रूपों को करते हैं हम

शत शत प्रणाम और नमन,

आपका रहे हम सब पर

रहे सदैव अखंड

आशीष और वरदान,

हम आपका करते हैं पुनर नमन,

पूरे विश्व में दो शांति और अमन,

मां इस तरह दो आशीर्वचन

भारत देश बने वैश्विक अशांति में

मध्यस्थ और ला दे अमन,

मां हम सब की बुद्धि

हो शुद्ध,बने सद्बुद्धि,

देश में विदेश में

ना हो राग,द्वेष,लोभ और

लालच, स्पृहा कामना,

ना कभी हो हमारा

हिंसा और युद्ध से सामना,

करोना संक्रमण से

आप ने बचाया,

अमूल्य प्राणों की आपने रक्षा,

अब मां वरदान दो

हम बने इतने सक्षम और दिलदार

विश्व शांति दूत का

निभा सके हम व्यवहार और किरदार,

बस माँ हम आपको करते हैं

फिर से प्रणाम और नमन,

आप दे दो वैश्विक शांति और अमन,

हमें दो इतना आशीर्वचन और वरदान,

देश हमारा कुछ काम ऐसा कर सके,

कोई दुश्मन हमारी तरफ

आंख उठाकर न देख सके,

मां हमें दो ऐसा आशीष,

हमेशा ऊंचा रहे हमारा शीष,

मां ऐसा कुछ कर दो तुम काम,

हमारा देश दे दे

विश्व को शांति का पैगाम।

संजीव ठाकुर, रायपुर छत्तीसगढ़,

9009 415 415,