रक्षा श्रीवास्तव का “मंज़िल-ए म्यूजिकल जर्नी”

बॉलीवुड के मशहूर लेखक निर्देशक रूमी जाफरी और महान ग़ज़ल सिंगर हरिहरण के करकमलों द्वारा सिंगर रक्षा श्रीवास्तव का डेब्यू अल्बम “मंज़िल – ए म्यूजिकल जर्नी” मुम्बई के आइनॉक्स थिएटर में शानदार ढंग से रिलीज किया गया। सिंगर रक्षा श्रीवास्तव का यह अल्बम 8 गज़लों का एक खूबसूरत गुलदस्ता है जिसको उम्दा शायरी और मेलोडियस म्युज़िक से बेहतरीन ढंग से सजाया गया है। इस एल्बम में रक्षा श्रीवास्तव की 6 सोलो गज़लें हैं, एक ग़ज़ल हरिहरन और रक्षा श्रीवास्तव की डुएट है और एक ग़ज़ल हरिहरन की सोलो है। इस खूबसूरत ग़ज़ल अल्बम मंज़िल को संगीत से सजाया है राजीव महावीर ने, 2 गानों का वीडियो संदीप महावीर ने डायरेक्ट किया है। ग़ज़ल का यह अल्बम टी सीरीज से रिलीज हुआ है।