1 दिवसीय हरिदर्शन शोभायात्रा एवं पदयात्रा महोत्सव 9 अगस्त से –

इन्दौर । सांवरिया मित्र मंडल पदयात्री संघ एवं सांवरिया गौ सेवा समिति के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित (चालो आपी सांवरियाजी रे चाला – वर्ष 13वां) 11 दिवसीय हरिदर्शन पदयात्रा महोत्सव की शुरूआत मंगलवार 9 अगस्त को विशाल शोभायात्रा के साथ होगी। सांवरिया मित्र मंडल पदयात्री संघ द्वारा प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी इन्दौर से सांवरियाजी की 350 कि.मी. की यात्रा 11 दिनों में तय करेंगे। परंपरागत निकलने वाली इस यात्रा में इन्दौर के अलावा मध्यप्रदेश और राजस्थान के भक्त इस पदयात्रा में शामिल हो रहे हैं। पदयात्रा का यह 13 वां वर्ष है।
सांवरिया मित्र मंडल पदयात्री संघ के यात्रा संयोजक धनराज कुमावत एवं पं. कमलेश शर्मा ने बताया कि ग्यारह दिवसीय हरिदर्शन पदयात्रा महोत्सव की शुरूआत मंगलवार 9 अगस्त को प्रात: 8 बजे बड़ा गणपति मंदिर से गजानंद और सांवरियाजी की महाआरती के साथ होगी। शोभायात्रा में संत समाज बग्घियों में विराजित होकर सभी भक्तों को अपना आशीष प्रदान करेंगे। यात्रा में इन्दौर के सुप्रसिद्ध बैंड द्वारा भजन गायक भगवान सांवरियाजी के भजन गाते हुए संपूर्ण मार्ग में भक्तों को नाचते-थिरकाते हुए चलेंगे। शोभायात्रा में बैंड-बाजे, डीजे की गाडियां, घोड़े, बग्घी और 101 ध्वजा अपने हाथ में लिए सभी पदयात्री यात्रा में शामिल होंगे। शोभायात्रा में सांवरियाजी का रथ, लड्डू गोपाल की झांकी के साथ-साथ अन्य देवी-देवताओं की भी झांकियां रहेंगी। संपूर्ण यात्रा मार्ग में राधा-रानी की वेशभूषा में कलाकारों द्वारा नृत्य की प्रस्तुति दी जाएगी, जो संपूर्ण मार्ग में आकर्षण का केंद्र रहेगा। यात्रा में महिला, पुरूष, बच्चे, बुजुर्ग शामिल होंगे। सांवरिया की इस शोभायात्रा में सुप्रसिद्ध भजन गायक अपनी मंडली सांवरियाजी के भजनों की प्रस्तुति देंगे। शोभायात्रा में बड़ागणपति मंदिर से प्रारंभ होकर जनता कालोनी, जिंसी, बड़वाली चौकी, सदर बाजार होते हुए मरीमाता पहुंचेगी जहां आरती के पश्चात इसका समापन होगा। यात्रा मार्ग में विभिन्न मंचों के माध्यम पुष्पवर्षा कर स्वागत किया जाएगा। वहीं मरीमाता पर शोभायात्रा के समापन के पश्चात सभी पदयात्री सांवरिया सेठ के दर्शनों के लिए अपनी पदयात्रा प्रारंभ करेंगे।
:: 250 पदयात्री होंगे रवाना ::
सांवरिया मित्र मण्डल पदयात्री संघ ने बताया कि शोभायात्रा बड़ा गणपति मंदिर से प्रारंभ होकर विभिन्न मार्गों से होते हुए मरीमाता पर संपन्न होगी। मरीमाता से शोभायात्रा पदयात्रा में तब्दील होकर 250 पदयात्री सांवरिया सेठ के लिए रवाना होंगे। इन्दौर से सांवरियाजी की 350 कि.मी. यात्रा में सभी पदयात्री एक दिन में 35 कि.मी. की दूरी तय कर करेंगे। पदयात्रियों का पहला पड़ाव सांवेर रहेगा। सभी पदयात्रियों के लिए मंडल द्वारा रहने-खाने की उचित व्यवस्था की गई है। ताकि किसी भी पदयात्री को परेशानी न हो। 11 दिवसीय पदयात्रा में सभी यात्री सुबह 5 बजे सांवरियाजी की आरती के साथ अपनी पदयात्रा शुरू करेंगे।
:: 50 कार्यकर्ता संभालेंगे यातायात व्यवस्था ::
पदयात्री संघ के रोशन सलवाड़‍िया ने बताया कि शोभायात्रा में किसी भी प्रकार से यातायात बाधित न हो। इसका विशेष ध्यान रखा जाएगा साथ ही 50 से अधिक पदयात्री संपूर्ण शोभायात्रा के मार्ग में यातायात व्यवस्था संभालेंगे। जिससे इस शोभायात्रा में किसी वाहनों चालकों को किसी प्रकार की कोई परेशानी नही होंगी।
:: 19 अगस्त कृष्ण जन्मोत्सव पर भजन संध्या एवं 20 अगस्त को छप्पन भोग एवं महाप्रसादी ::
सांवरिया मित्र मंडल पदयात्री संघ द्वारा 9 अगस्त से शुरू होने वाली पदयात्रा में सभी पदयात्री गुरूवार 18 अगस्त को सांवरियाजी पहुंचेंगे। शुक्रवार 19 अगस्त को रात्रि 8 बजे से विशाल भजन संध्या का आयोजन जन्माष्टमी पर सांवरियाजी के मंदिर परिसर में ही किया जाएगा। भजन संध्या में मध्यप्रदेश और राजस्थान के भक्त सांवरियाजी के भजनों का लाभ लेंगे एवं शनिवार 20 अगस्त को सुबह 8 बजे सांवरियाजी को छप्पन भोग लगाया जाएगा एवं इसके पश्चात महाप्रसादी का आयोजन होगा। जहां सभी भक्तों के लिए विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा।