रोज लोकतंत्र की हत्या हो रही, संसद और बाहर बोलने पर लगा दी गई हैं बंदिशें : राहुल गांधी

नई दिल्ली । कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने पार्टी के महंगाई और बेरोजगारी के खिलाफ प्रस्तावित प्रदर्शन से पहले आयोजित संवाददाता सम्मेलन में केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि रोज लोकतंत्र की हत्या हो रही है। उन्होंने कहा कि स्थिति यहां तक आ पहुंची है कि यदि किसी राजनीतिक दल के नेता ने संसद में कोई मुद्दा उठाने का प्रयास किया, तो उसे गिरफ्तार किया जा रहा है। महंगाई, बेरोजगारी जैसे बुनियादी मुद्दे नहीं उठाने दिए जा रहे हैं। देश में लोकतांत्रिक मूल्य नष्ट हो चुके हैं, संसद में हमें बहस नहीं करने दिया जाता है।
राहुल गांधी ने कहा देश ज्यादा महंगाई और बेरोजगारी से जूझ रहा है। कोविड-19 से हुई मौतों पर सरकार ने झूठ बोला। बढ़ती बेरोजगारी को सरकार झूठ बता रही है। जबकि हकीकत कुछ है, सिर्फ परसेप्शन बनाया जा रहा है। राहुल गांधी ने दावा किया कि भारत ने पिछले 70 सालों में जो हासिल किया था, उसे पिछले आठ सालों में खत्म कर दिया गया है।
राहुल गांधी ने कहा कि देश में लोकतंत्र की मौत हो रही है। दुख की बात है कि देश ने पिछले 70 सालों में जो अर्जित किया था, उसे आठ सालों में खत्म कर दिया गया। आज देश में लोकतंत्र नहीं है। राहुल गांधी ने कहा हम महंगाई, बेरोजगारी, समाज में हिंसा के एक अंतहीन दौर से गुजर रहे हैं। दिक्कत की बात है कि हमें संसद के बाहर और भीतर इन मुद्दों पर बोलने नहीं दिया जाता है।
राहुल गांधी ने कहा मैं सच बोलने से नहीं डरता, लेकिन सच यही है कि आज कोई भी संस्था स्वतंत्र नहीं है। कांग्रेस के जमाने में संस्थाएं स्वतंत्र थी। राहुल गांधी ने कहा कि मैं आक्रमण से सीखता हूं, मुझपर जितने हमके लिए जाएंगे, मुझे फायदा मिलेगा। गांधी परिवार लोकतंत्र के लिए लड़ता रहा है। गांधी परिवार विचारधार के लिए लड़ता रहा है। हमारे परिवार ने देश के लिए कुर्बानियां दी हैं। मैं देश के मौजूदा हुक्मरानों को चुनौती देता हैं वे इन बलिदानों की स्मृतियां देशवासियों के दिलों से निकालकर दिखाएं।
उन्होंने कहा कि आधे-अधूरे ढंग से लागू की गई जीएसटी एक आपदा की तरह है। सरकार संसद में इस पर बहस भी नहीं करना चाहती है।
संवाददाता सम्मेलन में मौजूद राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि आजकल प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने देश में आतंक मचा रखा है। देश के पुराने स्वरूप को बचाने के लिए हमें आवाज उठानी होगी। देश में लोकतंत्र खत्म हो रहा है।
उल्लेखनयी है कि महंगाई और बेरोजगारी के खिलाफ कांग्रेस आज राष्ट्रव्यापी प्रदर्शन करने वाली है, जिसके तहत कांग्रेस कार्य समिति (सीडब्ल्यूसी) के सदस्यों एवं पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की प्रधानमंत्री आवास का ‘घेराव करने’ की योजना है। मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस के लोकसभा और राज्यसभा सदस्य संसद भवन से राष्ट्रपति भवन तक मार्च निकालेंगे।