:: महाकाल दर्शन से पहले महासचिव के घर किया भोजन ::
इन्दौर/उज्जैन । केन्द्रीय उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया सोमवार को इन्दौर में भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय से सौजन्य भेंट कर विभिन्न विषयों पर सार्थक चर्चा की। महाकाल दर्शन के लिए उज्जैन निकलने से पूर्व उन्होने भाजपा महासचिव के साथ दोपहर के भोजन का भी आनंद लिया।
ज्योतिरादित्य सिंधिया उज्जैन में निकलने वाली शाही सवारी में शामिल होने से पहले हवाई मार्ग से इन्दौर पहुंचे। यहां देवी अहिल्याबाई विमानतल पर मंत्री तुलसी सिलावट, महापौर पुष्यमित्र भार्गव, भाजपा नगर अध्यक्ष गौरव रणदीवे, विधायक रमेश मैंदोला, आकाश विजयवर्गीय, मधु वर्मा सहित कई नेताओं ने उनकी अगवानी की। सिंधिया यहां से भाजपा के महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के नंदा नगर स्थित निवास पर पहुंचे। सिंधिया के पुत्र महाआर्यमन सिंधिया भी साथ थे।
:: कांग्रेस की अंदरूनी स्थिति अब जर्जर हो चुकी ::
इस दौरान मीडिया से अनौपचारिक चर्चा के दौरान केंद्रीय उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अपनी पुरानी पार्टी को लेकर कहा कि कांग्रेस स्थिति अब जर्जर हो चुकी है। कांग्रेस वरिष्ठ नेता आनंद शर्मा को लेकर पूछे गए एक सवाल के जवाब में सिंधिया ने कहा कि कांग्रेस की स्थिति दर्शाती है कि पार्टी अंदरूनी स्थिति इतनी जर्जर हो चुकी है कि उस पर हम जितना भी कहें कम है। ज्ञात हो कि कांग्रेस नेता आनंद शर्मा ने पार्टी की हिमाचल प्रदेश इकाई के पद से इस्तीफ दे दिया है।
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया बोले, ”मैं मानता हूं कि कैलाश विजयवर्गीय के साथ मिलकर उनके मार्गदर्शन में भारतीय जनता पार्टी के आम कार्यकर्ता के रूप में क्षेत्र के विकास में प्रदेश के विकास में साथ मिलकर एक नई उमंग और एक नए जोश के साथ काम करेंगे। साथ ही सिंधिया ने कहा कि उज्जैन में बाबा महाकाल की सवारी के दर्शन करने के लिए आया तो सोचा कि कैलाशजी के यहां होकर जाऊं।”
इन्दौर से सिंधिया उज्जैन पहुंचे और बाबा श्री महाकालेश्वर की शाही सवारी में शामिल हुए। रामघाट पर बाबा श्री महाकालेश्वर की पूजा-अर्चना कर आशीर्वाद प्राप्त किया। उन्होने बाबा श्री महाकालेश्वर से प्रदेश एवं देश की जनता के विकास और प्रगति के लिए प्रार्थना की। उज्जैन प्रवास के दौरान केन्द्रीय मंत्री सिंधिया ने स्कूली वाहन के दुर्घटनाग्रस्त होने से घायल हुए छात्रों से मिलने अस्पताल भी पहुंचे। उन्होने छात्रों का हालचाल जाना अैर उनके शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना भी की। अस्पताल प्रबंधन से घायल बच्चों को अच्छी से अच्छी स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराने का आग्रह भी किया।
उमेश/पीएम/22 अगस्त 2022