मामला पाकिस्तान में एक सिख महिला को अगवा कर जबरन निकाह करवाने का

-दिल्ली गुरुद्वारा कमेटी के प्रतिनिधिमंडल ने विदेश मंत्रालय से मुलाकात कर सौंपा ज्ञापन
-भारत सरकार मामले में हस्तक्षेप करते हुए पीड़ित परिवार के लिए न्याय सुनिश्चित बनाए: कालका
नई दिल्ली । दिल्ली गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रतिनिधिमंडल द्वारा विदेश मंत्रालय से मुलाकात कर पाकिस्तान में एक सिख महिला को अगवा कर जबरन मुस्लिम लड़के से विवाह करवाने का मामला उठाया।
मुलाकात उपरांत जानकारी देते हुए दिल्ली कमेटी के अध्यक्ष स. हरमीत सिंह कालका ने बताया कि पाकिस्तान में अल्पसंख्यक हिन्दू व सिक्ख समुदाय सुरक्षित नहीं है। ताजा मामला पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के बुनेर जिले के पीर बाबा टाउन का है जहां एक 25 वर्षीय सिक्ख लड़की दीना कौर जो कि शिक्षिका के रूप में कार्यरत है उसका मुस्लिम रिक्शा चालक द्वारा अपहरण कर जबरन मुस्लिम लड़के के साथ निकाह करवा दिया गया। पीड़िता के परिवार वाले मदद की गुहार लगा रहे हैं लेकिन स्थानीय प्रशासन और पुलिस उनकी मदद नहीं कर रही है यहां तक कि पुलिस द्वारा प्राथमिकी दर्ज करने में भी आनाकानी की जा रही है।
दिल्ली गुरुद्वारा कमेटी अध्यक्ष ने बताया पाकिस्तान में अल्पसंख्यक विशेष कर हिंदुओं और सिखों की स्थिति दिन-ब-दिन बिगड़ती जा रही है और वे लगातार खतरे में जीवन व्यतीत कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि यदि पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों की सुरक्षा के लिए समय रहते कोई कार्रवाई नहीं की गई, तो अफगानिस्तान की तरह पाकिस्तान में शेष हिंदू और सिख समुदायों का नामो निशान मिट जाएगा।
उन्होंने बताया कि मामले के संबंध में उन्होंने विदेश मंत्रालय के संयुक्त सचिव को मिलकर ज्ञापन सौंपा है जिसमें अपील की गई है कि भारत सरकार इस मुद्दे को पाकिस्तान के समक्ष प्राथमिकता से उठाएं और यह सुनिश्चित करें कि पीड़ित लड़की अपने परिवार के पास सुरक्षित लौट आए।
इस मौके पर उनके साथ भाजपा नेता मनजिंदर सिंह सिरसा, दिल्ली गुरुद्वारा कमेटी के सदस्य व अन्य सिख नेतागण मौजूद रहे।