गुजरात आज प्रधानमंत्री मोदी द्वारा रखी गई विकास की मजबूत नींव पर खड़ा है : मुख्यमंत्री

भूपेन्द्र पटेल की उपस्थिति में गांधीनगर में प्रजापति समाज का स्नेहमिलन कार्यक्रम आयोजित
गांधीनगर | मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने कहा कि गुजरात प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा रखी गई विकास की मजबूत नींव पर खड़ा है। दो दशकों की लंबी विकास यात्रा ने गुजरात को देश का मॉडल स्टेट बनाया है। अब बिजली, पानी और सड़कों जैसी बुनियादी सुविधाओं से ऊपर उठकर गुजरात विकास की राह पर नए मील के पत्थर स्थापित कर रहा है। मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल शनिवार को गांधीनगर में आयोजित प्रजापति समाज के स्नेह मिलन कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। कार्यक्रम में प्रजापति समाज के अग्रणियों ने मुख्यमंत्री का भावभीना अभिवादन किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि जनता को झूठे प्रलोभन देकर सत्ता हासिल की जद्दोजहद में लगे लोग कभी भी राज्य का विकास नहीं कर सकते। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन में सर्वांगीण विकास की जो परिपाटी विकसित हुई है, उसे हमेशा से जनता का समर्थन मिलता रहा है और आगे भी मिलता रहेगा। उन्होंने कहा कि गुजरात सरकार ने इस वर्ष राज्य के इतिहास का सबसे बड़ा बजट दिया है। गुजरात और भारत की अर्थव्यवस्था बहुत तेज गति से आगे बढ़ रही है। उन्होंने कहा कि एक समय ऐसा था, जब गुजरात में उद्योग केवल वापी से तापी तक सीमित थे। लेकिन अब गुजरात का एक-एक जिला अपने विशिष्ट उत्पाद और ‘वन डिस्ट्रिक्ट, वन प्रोडक्ट’ की पहल के साथ गुजरात के औद्योगिक विकास में योगदान दे रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि गुजरात और देश में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में सक्षम और स्थिर सरकार कार्यरत होने के कारण देश और दुनिया के पूंजीनिवेशक गुजरात में निवेश को तत्पर हैं।
इस अवसर पर सांसद दिनेशभाई अनावडिया ने प्रजापति समाज की उद्यमशीलता और राष्ट्रभावना की सराहना करते हुए कहा कि प्रजापति समाज हमेशा से भाजपा सरकार के साथ खड़ा रहकर गुजरात के विकास में अपना अनूठा योगदान देता रहा है। बनास डेयरी के चेयरमैन शंकर चौधरी ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल का दृष्टिकोण ‘काल करे सो आज कर’ है। उन्होंने कहा कि जनता के प्रत्येक कार्य और केस-फाइलों का त्वरित निपटारा उनकी कार्यशैली है। मुख्यमंत्री के गतिशील और कुशल प्रशासन के अच्छे परिणामों को गुजरात की जनता ने महसूस किया है। कार्यक्रम में पीपरड़ी धाम के संत मुखी महाराज, प्रजापति समाज के अग्रणी श्रीमती नौकाबेन और देवेंद्रभाई सहित कई अग्रणी उपस्थित रहे।