सीबीआई को मनीष सिसोदिया के घर से कुछ नहीं मिला तो पीएम मोदी ने अब ईडी को पीछे लगाया है : संजय सिंह

कहा- पीएम मोदी ने ईडी को कहा है कि देश भर में छापेमारी करो और कहीं से कुछ भी मिले उसे मनीष सिसोदिया ‌से जोड़ो
नई दिल्ली । आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता संजय सिंह ने कहा कि सीबीआई को मनीष सिसोदिया के घर से कुछ नहीं मिला तो पीएम मोदी ने अब ईडी को पीछे लगाया है। पीएम मोदी ने ईडी को कहा है कि देश भर में छापेमारी करो और कहीं से कुछ भी मिले उसे मनीष सिसोदिया ‌से जोड़ो। एमपी में 110 करोड़ के राशन घोटाले और गुजरात में हर साल 10 हजार करोड़ के अवैध शराब घोटाले की ईडी-सीबीआई जांच नहीं हुई? उन्होंने कहा कि गुजरात में अरविंद केजरीवाल की लोकप्रियता बढ़ रही है। इसकी वजह से केंद्र की भाजपा सरकार साजिशन झूठी जांच कराने के खेल में लग गई हैं। इनका मक़सद केवल छापेमारी कर दिल्ली मॉडल को बदनाम करना और शिक्षा-स्वास्थ्य के काम को रोकना है।
आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने आज पार्टी मुख्यालय में महत्वपूर्ण प्रेस वार्ता को संबोधित किया सांसद संजय सिंह ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की बेइज्जती से देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी काफी आहत हैं। क्योंकि सिर से लेकर पांव तक जोर लगा लिया, सीबीआई से छापेमारी करवाली लेकिन कुछ भी नहीं निकला। इसके बाद लॉकर भी चेक करवा लिया और वहां से झुनझुना लेकर वापस आ गए। प्रधानमंत्री मोदी ने सीबीआई को बहुत ज्यादा डांट लगाई कि तुमने क्लीन चिट कैसे दे दी? ऐसे कैसे काम चलेगा और हमारे प्रोपेगेंडा कैसे आगे बढ़ेगा? ऐसे में अब ईडी को लगाओ। मनीष सिसोदिया के घर से कुछ नहीं मिला तो कोई बात नहीं लेकिन अब पूरे देश भर में छापे मारी करो और कुछ ना कुछ निकालो। उसको मनीष सिसोदिया से जोड़ देना और शाम को टीवी चैनल पर खबर चलानी है। मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से कहना चाहता हूं कि इस तरह की कारगुजारी है बंद कर दीजिए। पूरे देश के सामने पीएम मोदी और बीजेपी का चेहरा बेनकाब हो चुका है।
उन्होंने कहा कि सीएजी की ऑडिट में एमपी की शिवराज चौहान सरकार के खिलाफ 110 करोड रुपए का राशन घोटाला मिला लेकिन ईडी-सीबीआई इनके खिलाफ जांच नहीं करती। गुजरात में जहरीली शराब से 100 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है और 10 हजार करोड़ की शराब का काला कारोबार हर साल होता है, लेकिन कभी ईडी-सीबीआई की जांच नहीं हुई। इनका उद्देश्य सिर्फ दिल्ली की सरकार को तंग करना है और अरविंद केजरीवाल के कामों को रोकना है। अरविंद केजरीवाल की छवि को धूमिल करने के लिए कुल्सित प्रयास करना है। क्योंकि वह शिक्षा स्वास्थ्य बिजली पानी पर काम कर रहे हैं। उनके मॉडल की चर्चा आज पूरे देश और दुनिया में हो रही है। इनको सबसे ज्यादा बौखलाहट गुजरात की वजह से है। गुजरात में आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल की लोकप्रियता बढ़ रही है। हर घर से केजरीवाल और झाड़ू निशान की आवाज आ रही है। इसकी वजह से पूरी की पूरी भारतीय जनता पार्टी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी साजिशन झूठे मुकदमे झूठी जांच कराने के खेल में लग गए हैं।
उन्होंने कहा कि पूरा देश देख रहा है कि पीएम मोदी की जांच एजेंसियां दुर्भावनापूर्वक एक के बाद एक कार्रवाई कर रही हैं। मनीष सिसोदिया पर आरोप लगाने के बाद भी जब कुछ नहीं निकला तो आज नया ड्रामा शुरू कर दिया। इसका एक ही उद्देश्य है कि किसी के पास भी कुछ भी निकले, उसे मनीष सिसोदिया से जोड़ दीजिए। यही ड्रामा शाम को किया जाएगा। क्योंकि इनके पास कोई दूसरा काम नहीं है। इसलिए इस छापेमारी के पीछे मनीष सिसोदिया और अरविंद केजरीवाल को तंग करने और उनके मॉडल को बदनाम करने का मकसद है। मनीष सिसोदिया के घर पर पहले भी कुछ नहीं मिला और आगे भी कुछ नहीं मिलेगा। भले एक हजार जांच करा लो और भाजपाइयों कितनी भी ताकत लगा लो, लेकिन बौखलाहट करके काम मत करो। इस बौखलाहट से और दबाव की राजनीति से सीबीआई के जितेंद्र कुमार जैसे लोगों को अपनी जान देनी पड़ती है। इसके लिए शर्म आनी चाहिए। एक अधिकारी दबाव की राजनीति को जब झेल नहीं पाता है तो जान दे देता है देश की चिंता कीजिए कि कैसे देश आगे बढ़ेगा।