पहली बार जम्मू-कश्मीर में खेला जाएगा गोल्फ ओपन

नई दिल्ली । पेशेवर गोल्फ की आधिकारिक संस्था प्रोफेशनल गोल्फ टूर ऑफ इंडिया (पीजीटीआई) ने जम्मू-कश्मीर ओपन 2022 के आयोजन की घोषणा की है। गोल्फ की इस राष्ट्रीय संस्था के अनुसार उसका लक्ष्य देश भर में इस खेल का प्रचार-प्रसार करना है। जम्मू-कश्मीर ओपन के जरिये गोल्फ का कोई टूर्नामेंट पहली बार जम्मू-कश्मीर में होगा। हमारा लक्ष्य गोल्फ को उन जगहों पर ले जाना है जहां गोल्फ प्रचलित नहीं है। यह टूर्नामेंट देश के अलग-अलग हिस्सों में गोल्फ को बढ़ावा देने के हमारे उद्देश्य के लिए सहायक है। हम इस आयोजन में जम्मू-कश्मीर पर्यटन और जम्मू तवी गोल्फ कोर्स के समर्थन के लिए उनका शुक्रिया अदा करते हैं।
जम्मू-कश्मीर ओपन में इस बार ओलंपियन उदयन माने, राशिद खान, खलिन जोशी, युवराज सिंह संधू, गत चैंपियन हनी बैसोया, मनु गंडास और करनदीप कोचर सहित कई प्रमुख खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। इसके अलावा श्रीलंका के मिथुन परेरा, एन थंगाराज और बांग्लादेश के जमाल हुसैन भी इस टूर्नामेंट में शामिल होंगे। जम्मू तवी गोल्फ कोर्स के सचिव मानव गुप्ता ने कहा, जम्मू कश्मीर 2022 के आयोजन जम्मू तवी गोल्फ कोर्स के लिए ऐतिहासिक है। इसके जरिये यहां पर्यटन और गोल्फ की लोकप्रियता बढ़ेगी।