:: विद्वान पंड़ितों के सान्निध्य में होगी तर्पण की विधियॉं ::
:: शहर के आम से लेकर खास नागरिक करेंगे भागीदारी ::
:: श्रीमद् भागवत कथा का भी होगा आयोजन ::
इन्दौर । इन्दौर सेवा ट्रस्ट के तत्वावधान में श्राद्ध पक्ष में पितरों की शांति के उद्देश्य से 16 दिवसीय सर्वधर्म सामूहिक तर्पण महोत्सव का आयोजन 10 से 25 सितंबर तक राजबाड़ा स्थित कृष्णपुरा छत्री पर प्रात: 7.30 से 10 बजे तक आयोजन किया जाएगा। इस 16 दिवसीय नि:शुल्क तर्पण महोत्सव में शहर के आम से लेकर खास नागरिक इस आयोजन के भागीदार बनेंगे। कृष्णपुरा छत्री पर होने वाले इस दिव्य आयोजन के लिए तैयारियों का दौर जारी है। वहीं महोत्सव के लिए अलग-अलग समितियों का गठन भी किया जा रहा है।
इन्दौर सेवा ट्रस्ट के संरक्षक पं. योगेंद्र महंत, आयोजक अनंत महंत एवं पं. अशोक चतुर्वेदी ने बताया कि श्राद्ध पक्ष में पितरों की शांति के लिए आयोजन 16 दिवसीय सि सामूहिक तर्पण महोत्सव में सर्वधर्म समभाव देखने को मिलेगा। जहां सभी समाज, वर्ग एक साथ सामूहिक रूप से अपने पितरों की शांति के लिए तर्पण करेंगे। 16 दिवसीय महोत्सव में विभिन्न संत, महामंडलेश्वर, पंड़ितों के साथ-साथ अन्य सामाजिक संस्थाओं से जुड़े पदाधिकारी भी इस तर्पण महोत्सव में शामिल होंगे। इन्दौर सेवा ट्रस्ट संरक्षक पं. योगेंद्र महंत ने बताया कि हर व्यक्ति की इच्छा होती हैं कि उसके अपने ज्ञात-अज्ञात पितरों को मोक्ष की प्राप्ति हो इसके निमित्त यह आयोजन किया जा रहा है। 16 दिवसीय महोत्सव में पं. लक्ष्मीनारायण भार्गव एवं अशोक चतुर्वेदी के निर्देशन में भागवत कथा एवं तर्पण की सभी विधियां संपन्न कराई जाएगी। तर्पण महोत्सव के तहत श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन भी किया जाएगा। जिसमें सैकड़ों महिला व पुरूष शामिल होकर भागवत कथा का रसपान कर सकेंगी।
:: प्रतिदिन होगा रूद्राभिषेक ::
आयोजक अनंत महंत ने बताया कि कृष्णपुरा छत्री पर आयोजित होने वाले इस 16 दिवसीय सर्वधर्म सामूहिक तर्पण महोत्सव के दौरान पितृ शांति एवं मोक्ष हेतु श्रीमद् भागवत कथा का मूल पाठ एवं भगवान शिव का रूद्राभिषेक नित्य यजमान के संकल्प द्वारा किए जाने की व्यवस्था भी की गई है। प्रात: 7.30 से 10 बजे तक आयोजित होने वाले इस 16 दिवसीय तर्पण महोत्सव के लिए पूर्व भगवान शिव का रूद्राभिषेक विद्वान पंडि़तों के सानिध्य में संपन्न कराया जाएगा। महोत्सव की तैयारियों के लिए अलग-अलग समितियों का गठन भी किया जा रहा है। कार्यक्रम को भव्यता देने के उद्देश्य से सोशल मीडिया सहित अन्य माध्यम से शहर के वरिष्ठजनों को भी आमंत्रण भेजे जा रहे हैं। 16 दिवसीय सर्वधर्म सामूहिक तर्पण महोत्सव में पं.दिनेश शर्मा, पं. संतोष भार्गव, पं. रामचंद्र शर्मा वैदिक, पं. गोपालकृष्ण भार्गव, संत योगेश्वर महाराज, पं. अभिषेक पांडे, पं. पवन शर्मा, पं. अशोक चतुर्वेदी, तेजकरण साहू, लक्ष्मीनारायण भार्गव, पं. मनोज भार्गव सहित बड़ी संख्या में यजमान एवं आमजन शामिल होंगे।