गणपति बप्‍पा की प्रतिमा विसर्जन का सिलसिला जारी

बैंड- बाजे, ढोल – नगाड़े और डीजे के साथ विदा किया गणपति बप्पा को व
भोपाल । अनंत चतुर्दशी पर विघ्न विनाशक भगवान गणपति के विसर्जन का सिलसिला कल से प्रारंभ होकर आज भी जारी रहा है। श्रद्धालु बैंड- बाजे, ढोल – नगाड़े और डीजे के साथ गणपति बप्पा को विदा करने घाटों तक ले जा रहे हैं। गणपति विसर्जन का सिलसिला दोपहर से शुरू हो गया था, जो कि शनिवार को भी चलेगा। कई इलाकों समूह में और स्‍थानों पर परिवार के साथ गणेश जी की प्रतिमा का विसर्जन किया जा रहा है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अनंत चतुर्दशी के अवसर पर प्रेमपुरा घाट, भोपाल में गणेश प्रतिमा विसर्जन किया। इस दौरान कलेक्टर अविनाश लवानिया ने सभी एसडीएम को 24 घंटे विसर्जन घाटों पर तैनात रहने के निर्देश दिए हैं। वहीं शहरभर में भारी पुलिस बल भी तैनात हैं, घाटों पर पुलिस के जवान, नगर निगम अमला पूरे इंतजाम के साथ तैनात है। कलेक्टर ने बताया कि विसर्जन के लिए घाटों पर माकूल इंतजाम किए गए हैं । विसर्जन घाटों पर स्वचलित प्रक्रिया से मूर्ति विसर्जन करने की व्यवस्था भी की गई है । सभी विसर्जन घाटों पर 24 घंटे अधिकारी तैनात हैं। किसी भी तरह से कोई अव्यवस्था नहीं होना चाहिए। सभी घाटों पर होमगार्ड के जवान, तैराक को भी तैनात किया गया है। सभी घाटों पर रात्रि में विसर्जन के लिए लाईट और हाई मास्क लगाए गए हैं । पीने के पानी के साथ अस्थाई टायलेट आदि की व्यवस्था नगर निगम द्वारा की गई है। नगर निगम भोपाल द्वारा शहर में 15 स्थानों पर मूर्ति एकत्रित करने के लिये स्टाल भी लगाए गए हैं । इन स्टालों पर एकत्रित गणेश प्रतिमाओं को नगर निगम द्वारा पूरे विधि विधान से विसर्जन करने के भी इंतजाम किए गए हैं । जिला प्रशासन और नगर निगम द्वारा सभी व्यवस्थाएं चाक चौबंद की गई हैं। हिन्दू उत्सव समिति द्वारा निकाले गए चल समारोह के दौरान कई स्थानों पर लोगों ने झांकियां सजाने वाली समितियों का सम्मान किया। कहीं समिति के सदस्यों को तिलक लगाया गया। कहीं ट्राफी प्रदान की गई। लोगों ने चल समारोह में शामिल श्रद्धालुओं को कई स्थानों पर चाय व पानी के पाउच भी बांटे गए। 150 बड़ी गणेशजी की प्रतिमाएं चल समारोह में शामिल हुईं।समिति के अध्यक्ष कैलाश बेगवानी, प्रमोद नेमा, पूर्व महापौर आलोक शर्मा, जिला कांग्रेस के अध्यक्ष कैलाश मिश्रा सहित बड़ी संख्या में गणमान्य लोग चल समारोह में मौजूद रहे। रात आठ बजे नादरा बस स्टैंड से शुरू हुए चल समारोह आकर्षक का केंद्र रहा। हमीदिया रोड से घोड़ा नक्कास, छोटे भैया कार्नर, हनुमानगंज, मंगलवार, इतवारा, सराफा चौक, सोमवारा, मोती मस्जिद, कमला पार्क होते हुए रानी कमलापति घाट पर देर रात को पहुंचा। जगह-जगह चल समारोह पर फूलों से वर्षा की गई।