राहुल गांधी की भारत जोड़ों यात्रा की सफलता से भाजपा परेशान –

:: इसलिए टी-शर्ट व जूतों की बात कर असल मुद्दों ध्यान भटका रही भाजपा : कमलनाथ
इन्दौर । मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ मंगलवार को इन्दौर आए, यहां उन्होने कांग्रेस विधायक संजय शुक्ला के निवास पर पहुंचकर उनके दिवंगत पिता विष्णु प्रसाद शुक्ला के निधन पर शोक व्यक्त किया। इसके पूर्व इन्दौर विमानतल पर पत्रकारों से ‘अनौपचारिक चर्चा’ में उन्होने भाजपा पर जमकर निशाना साधा। उन्होने मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर भी सवाल उठाए।
कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा को लेकर कमलनाथ ने भाजपा पर जमकर हमला बोला और कहा कि राहुल गांधी की भारत जोड़ों यात्रा की सफलता से भाजपा परेशान है, इसलिए उनकी टी-शर्ट और जूते की बात करके असल मुद्दों से देश का ध्यान भटका रही है। कमलनाथ ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर टिप्पणी करते हुए कहा कि वो 10 लाख का सूट पहनते हैं, यह भी जगजाहिर है कि दिन में तीन बार सूट बदलते हैं। उन्होने कहा कि भाजपा ‘निक्कर’ को अपने आप से क्यों जोड़ लेती है, यह समझ से परे है।
:: भाजपा प्रवक्ता के निधन पर भी जताया दु:ख ::
पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने भाजपा प्रवक्ता उमेश शर्मा के निधन पर दुख जताते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर भी निशाना साधा। कमलनाथ ने कहा कि उमेश शर्मा भाजपा के एक निष्ठावान कार्यकर्ता थे, मैं उनके आकस्मिक निधन पर श्रद्धांजलि अर्पित करता हूँ। उमेश शर्मा असाधारण कार्यकर्ता थे, लेकिन दुख इस बात का है कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी इस दौरान इन्दौर में ही थे और निधन की सूचना के बाद भी वे कार्यक्रम में लगे रहे और तालियां बजती रहीं, पर उनके मन में, दिल में और उनके दिमाग में ये बात नहीं आयी कि एक ऐसा निष्ठावान व्यक्ति जिन्होने अपना जीवन अपनी पार्टी के लिए समर्पित कर दिया, उनके बारे में नहीं सोचा। इसकी मैं निंदा करता हूँ। उन्हें अहसास नहीं हुआ कि उस वक्त कार्यक्रम स्थगित कर देना चाहिए था। उन्होने कहा कि इससे साबित होता है कि भारतीय जनता पार्टी की अंत में सोच क्या है? वरिष्ठ कांग्रेस नेता कमलनाथ ने कहा कि हम सभी अलग-अलग विचारधाराओं के हो सकते हैं लेकिन आखिर में हम सभी समाज का हिस्सा हैं।
:: भ्रष्टाचार के लिए बार-बार कर्ज ले रही है शिवराज सरकार ::
पूर्व मुख्यमंत्री व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने भाजपा की श‍िवराज सरकार पर भी जमकर हमला बोला। उन्होने कहा कि आज पूरे प्रदेश में भ्रष्टाचार चरम पर है। पंचायत से लेकर मंत्रालय तक हर क्षेत्र में ‘भ्रष्टाचार की एक व्यवस्था’ बनी हुई है। भ्रष्टाचार के लिए कर्जा लिया जा रहा है, जिससे बड़े बडे़ ठेके दिए जाएं। ठेके के एडवांस से इनकी कमीशन बंध जाती है। काम हो या ना हो इसकी कोई चिंता नहीं है। ये कर्जा किसानों, कर्मचारियों और बेरोजगारों के लिए नहीं लिया जा रहा। हमारे समय में जितना कर्जा होता था उतना तो आज इस कर्जे का ब्याज हो रहा है, ये आज मध्यप्रदेश की तस्वीर हमारे सामने है।
:: विधानसभा में मेरी जरूरत नहीं…!
विधानसभा सत्र में शामिल ना होने पर कमलनाथ ने कहा कि आज मैं अपने साथी विधायक संजय शुक्ला के पिताजी के निधन पर श्रद्धांजलि देने आया हूं। हालांकि मुझे कल इन्दौर और नलखेड़ा आना था, लेकिन हमारे देश के महान संत का आकस्मिक निधन हो गया, इस वजह से मुझे झोतेश्वर जाना पड़ा, इसलिए इन्दौर का कार्यक्रम एक दिन आगे बढ़या गया। विधानसभा में मेरी आवश्यक्ता नहीं है और सब सदस्य सदन में होंगे।