मुंबई । बालीवुड अभिनेता अरमान कोहली को करीब एक साल के बाद बॉम्बे हाईकोर्ट से जमानत मिल गई है। अरमान को एक लाख रुपए के निजी मुचलके पर कोर्ट ने जमानत दे दी है। ज्ञात हो कि पिछले साल 1.2 ग्राम कोकीन रखने के आरोप में अरमान को गिरफ्तार किया गया था। उस समय कोर्ट ने उनकी जमानत याचिका खारिज कर दी थी, और अब एक साल जेल की सजा काटने के बाद एक्टर को बेल मिल गई है।
बॉलीवुड से जुड़े कई बड़े अभिनेताओं का नाम ड्रग्स रैकेट में सामने आ चुका है। इसी में एक नाम अभिनेता अरमान कोहली का भी है। ड्रग्स रखने के मामले में अरमान पिछले एक साल से न्यायिक हिरासत में जेल में थे। अरमान कोहली ने अपनी जमानत के लिए कई बार याचिका लगाई थी लेकिन नारकोटिक्स ड्रग्स एंड सायकोट्रॉपिक कोर्ट (एनडीपीएस) ने हर बार जमानत याचिका खारिज कर दी। अब जाकर बॉम्बे हाईकोर्ट ने जमानत याचिका मंजूर की है।
नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने अरमान कोहली के जुहू स्थित घर पर छापा मारा था। इस छापेमारी में टीम में 1.2 ग्राम कोकीन बरामद हुई थी। इस कार्रवाई के बाद टीम ने पूछताछ के लिए अरमान को हिरासत में ले लिया था। एनसीबी ने एक्टर को कोर्ट में पेश किया और अरमान को एनसीबी की हिरासत में भेज दिया गया था। अरमान कोहली अभिनेता हैं और फिल्म निर्देशक राजकुमार कोहली के बेटे हैं।
‘प्रेम रतन धन पायो’ और ‘जानी दुश्मन’ जैसी फिल्मों में काम कर चुके अरमान कोहली फेमस रियलिटी शो ‘बिग बॉस 7’ का भी हिस्सा रह चुके हैं। इस शो के दौरान काजोल की छोटी बहन तनीषा के साथ उनकी नजदीकियां देखी गई थीं, लेकिन गुस्सैल स्वभाव के एक्टर का शो के दौरान तनीषा से काफी झगड़ा हुआ था। 50 साल के एक्टर फिल्मों से अधिक विवादों की वजह से चर्चा में रहते हैं।