टोयोटा कंपनी लांच करेगी अर्बन क्रूजर हाइराइडर

-हाइब्रिड वेरियंट्स की कीमत का खुलासा किया
नई दिल्ली । टोयोटा कंपनी टोयोटा अर्बन क्रूजर हाइराइडर लॉन्च करने के लिए तैयार है। भारत में यह कार माइल्ड हाइब्रिड और स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड पेट्रोल इंजन के साथ लॉन्च होगी।कंपनी ने इस कार के स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड वेरियंट्स की कीमत का खुलासा पहले ही कर दिया है।भारत में इस कार की टक्कर हयूदै क्रेटा, किया सेल्टॉस, वाल्कवेगन टाइगुन, स्कोडा कुशाक जैसी कारों से होगी।
अब कंपनी अक्टूबर की शुरुआत में एडब्ल्यूडी वेरियंट्स की कीमत की भी घोषणा कर देगी। भारतीय बाजार में यह कंपनी की पहली मिड साइज एसयूवी है।इस कार को मारुति और टोयोटा के जॉइंट वेंचर के तहत बनाया गया है इसीलिए इसके कई फीचर्स मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा से मिलते जुलते होंगे।ग्रैंड विटारा के लॉन्च का भी बायर्स को बेसब्री से इंतजार है.इस कार में 1.5एल के15 माइल्ड हाइब्रिड पेट्रोल इंजन और 1.5एल टीएनजीए स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड पेट्रोल इंजन दिया जाएगा। जहां ई-सीवीटी गियरबॉक्स के साथ मजबूत हाइब्रिड इंजन की पेशकश की जाती है, वहीं माइल्ड-हाइब्रिड पेट्रोल को पांच-स्पीड मैनुअल या छह-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ पेश किया जाएगा।माइल्ड-हाइब्रिड इंजन का विकल्प चुनने वालों के लिए एक वैकल्पिक ऑल-व्हील-ड्राइव सेटअप भी उपलब्ध है.भारतीय खरीदारों के लिए नई टोयोटा अर्बन क्रूजर हाइराइडर के चार वेरिएंट पेश किए जाएंगे – ई, एस, जी और वी।
भारत में नई टोयोटा अर्बन क्रूजर हैदर की मजबूत हाइब्रिड कीमत 15.11 लाख रुपये से शुरू होती है और 18.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) तक जाती है। मजबूत हाइब्रिड इंजन केवल तीन ट्रिम विकल्पों–एस, जी और वी के साथ उपलब्ध है।नए टोयोटा अर्बन क्रूजर हैदर स्ट्रांग हाइब्रिड संस्करणों की कीमतों की हाल ही में देश में घोषणा की गई थी।