द जर्नी ऑफ इंडिया 

  वॉर्नर ब्रदर्स डिस्कवरी 10 अक्टूबर को अपनी नई सीरीज़ – द जर्नी ऑफ इंडिया के साथ देश की विरासत, नई खोज और मौजूदा चमत्कारों की ऐसी समृद्ध संस्कृति का जश्न मनाने जा रहा है, जिसने देश की अभूतपूर्व प्रगति का मार्ग प्रशस्त किया है। अतुल्य भारत का चेहरा एवं बॉलीवुड लेजेंड अमिताभ बच्चन इस सीरीज़ के सूत्रधार होंगे, जिसमें प्रतिष्ठित हस्तियों एवं नेताओं के योगदान से भारत की संस्कृति का ताना-बाना बुना गया है। 

अपनी तरह की इस अनूठी सीरीज़ में अलग-अलग विषयों को टटोला गया है, जो पिछले 75 वर्षों के दौरान देश की प्रगति, प्रभावों और उपलब्धियों में गहराई से झांकती है।