दिल्ली की राम लीला

दिल्ली की राम लीला में जहां मनोज तिवारी अंगद की भूमिका निभा रहे हैं. वहीं, पुनीत इस्सर रावण और उनके बेटे सिद्धांत इस्सर राम की भूमिका में होंगे. ऐसे में पहली बार पर्दे के सितारे प्रत्यक्ष रूप से आमने-सामने होंगे. शूर्पनखा के रोल‌ में पायल रोहतगी नजर आने वाली हैं. हनुमान के रोल में वीर वीरेंद्र सिंह घुमान, विश्वमित्रा के रोल में पंकज बेरी और कुंभकरण की भूमिका में रजत रवैल नजर आने वाले हैं. ऐसे में देखना बड़ा ही दिलचस्प होने वाला है जब रावण बनकर पुनीत अंगद यानी कि मनोज तिवारी के पैरों में गिरेंगे.

एक्टर और डायरेक्टर सिद्धांत इस्सर पुनीत के बेटे हैं और वो राम लीला में राम बने हैं. सिद्धांत का राम लीला को लेकर कहना है कि ‘वो भगवान विष्णु के आशीर्वाद से पिछले एक साल से राम लीला में राम का किरदार निभा रहे हैं.