सच बोलने वाला तकलीफ उठाता
सबसे प्रेम करने वाला कहीं का नहीं रहता
आजादी मांगने वाला
भगत की तरह फांसी पर झूलता
सबके हक के लिए लड़नेवाला
‘आजाद’ की तरह आजाद होता
भीड़ में शामिल नहीं होना अपराध होता
हां में हां नही मिलाने से तकलीफ उठाता
आनंद मोहन मिश्र
अरुणाचल प्रदेश
9436870174