देश के डेढ़ दर्जन से अधिक राज्यों में आज और कल हल्की-मध्यम वर्षा का पूर्वानुमान

नई द‍िल्‍ली । देश के कई राज्‍यों में अभी वर्षा का क्रम थमा नहीं है। मौसम व‍िभाग ने अगले दो द‍िनों के ल‍िए नार्थ ईस्‍ट राज्‍यों के साथ-साथ दक्ष‍िण और पूर्वी भारत के राज्‍यों के ल‍िए मौसम का पूर्वानुमान जारी क‍िया है। मौसम व‍िभाग ने 13 और 14 अक्‍टूबर को कई राज्यों में हल्की-मध्यम वर्षा, आंधी तूफान और गरज के साथ ब‍िजली ग‍िरने की संभावना जताई है।
आईएमडी के मुताब‍िक 13 अक्टूबर को अरुणाचल प्रदेश, असम और मेघालय, रायलसीमा, आंतरिक कर्नाटक और तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल में अलग-अलग स्थानों पर भारी बार‍िश होने की संभावना है। साथ ही इस द‍िन जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, गिलगित, बाल्टिस्तान और मुजफ्फराबाद, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, विदर्भ, छत्तीसगढ़, बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल और सिक्किम, ओडिशा, अरुणाचल प्रदेश, असम और सिक्किम राज्‍यों के साथ मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा, मध्य महाराष्ट्र, मराठवाड़ा, कोंकण और गोवा, तटीय आंध्र प्रदेश और यनम, तेलंगाना, रायलसीमा, कर्नाटक, तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल और केरल और माहे में अलग-अलग स्थानों पर आंधी तूफान आने और बिजली गिरने की संभावना जताई है।
इसके अलावा 14 अक्टूबर को दक्षिण आंतरिक कर्नाटक और तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल में अलग-अलग स्थानों पर भारी बार‍िश की संभावना जताई गई। वहीं छत्तीसगढ़, झारखंड, ओडिशा, मध्य महाराष्ट्र, कोंकण और गोवा, दक्षिण में अलग-अलग स्थानों पर गरज के साथ बिजली गिरने की संभावना भी जताई गई है। इस बीच देखा जाए तो उत्तर प्रदेश में भी बारिश थमने का नाम नहीं ले रही है। भार‍ी बार‍िश के चलते अब तक 17 जिलों के 900 से ज्‍यादा गांव बाढ़ की चपेट में आ चुके हैं। बारिश से संबंधित घटनाओं में 10 लोगों की जान भी चली गई। भारी बार‍िश के चलते संबंध‍ित ज‍िला प्रशासन स्‍कूलों को बंद करने के आदेश भी समय-समय पर जारी क‍िए जा रहे हैं।
दक्ष‍िण भारत के राज्‍यों कर्नाटक और तमिलनाडु की बात अगर करें तो भारी बारिश की वजह से इन राज्यों के कुछ हिस्सों में आम जनजीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त हो गया है। कर्नाटक के कई इलाकों में जलभराव की खबरें सामने आ रही हैं। वहीं तमिलनाडु के तिरुपथुर में बारिश के कारण स्कूलों को बंद करने के आदेश भी दिए गए हैं। कर्नाटक के धारवाड़ में भारी बारिश के कारण सड़कें जलमग्न हो गई हैं, जबकि चित्रदुर्ग जिले में भारी बारिश के कारण कार, ऑटो और एक ट्रैक्टर पानी में डूब गए।