पर्यटन मंत्री सुश्री ठाकुर तथा सांसद लालवानी ने किया वितरण

इन्दौर । मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज रायसेन से संबल 2.0 योजना तथा मध्यप्रदेश भवन एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार कल्याण मंडल की अनुग्रह सहायता योजना के तहत प्रदेश के 15 हजार 948 श्रमिक परिवारों को 345.59 करोड़ रूपये की अनुग्रह सहायता राशि सिंगल क्लिक के माध्यम से अंतरित की। इसमें से इन्दौर जिले के 277 हितग्राहियों के लिए 6 करोड़ 16 लाख रुपये की अनुग्रह राशि का वितरण किया गया। उक्त राशि का वितरण इन्दौर जिले में पर्यटन मंत्री सुश्री उषा ठाकुर ने महू में आयोजित कार्यक्रम से तथा सांसद शंकर लालवानी ने इन्दौर में आयोजित कार्यक्रम में किया।
जनपद पंचायत महू द्वारा आयोजित सिंगल क्लिक कार्यक्रम में पर्यटन मंत्री सुश्री उषा ठाकुर की अध्यक्षता में 55 हितग्राहियों को एक करोड़ 20 लाख रूपये अनुग्रह सहायता राशि सिंगल क्लिक के माध्यम से सीधे हितग्राहियों के खाते में अंतरित की गई। उपस्थित जनप्रतिनिधियों द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित हितग्राही के परिजनों को सांकेतिक चेक का वितरण भी किया गया। जनपद अध्यक्ष श्री सरदार मालवीय, जनपद उपाध्यक्ष बीरबल डावर एवं अन्य जन प्रतिनिधि, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत हेमेन्द्रसिंह चौहान एवं सहायक श्रमायुक्त इन्दौर के श्रम निरीक्षक ए.आर वर्मा व अनिल बडोदिया उपस्थित थे।
मुख्यमंत्री जनकल्याण (संबल 20) योजना एवं प्रदेश भवन एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार कल्याण मण्डल की अनुग्रह योजना के अंतर्गत इन्दौर नगर निगम के 127 हितग्राहियों को लगभग 3 करोड़ रूपये सहायता राशि का भुगतान किया गया। जाल सभागृह इन्दौर में सांसद शंकर लालवानी के मुख्य आतिथ्य में कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित सांसद शंकर लालवानी, अपर जिला दण्डाधिकारी अजयदेव शर्मा, सहायक श्रमायुक्त मेघना भट्ट, नगर निगम अपर आयुक्त अभय राजनगांवकर एवं मेयर इन काउंसिल सदस्यों द्वारा 10 हितग्राहियों के लिये सांकेतिक रूप से 20 लाख रूपये का भुगतान किया गया।
इन्दौर जिले के चारों जनपद पंचायतों पर अनुग्रह सहायता हितलाभ वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। जनपद पंचायत इन्दौर के सिंगल क्लिक कार्यक्रम में जनपद पंचायत उपाध्यक्ष सुभाष चौधरी, ताराबाई शंकर, नंदराम सेवाराम, रूपमा बाई विक्रम, रामस्वरूप गेहलोत एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी गोपाल शरण प्रजापति एवं श्रम निरीक्षक रविन्द्रसिंह ठाकुर व कुलदीप इंगले उपस्थित थे।
जनपद पंचायत देपालपुर द्वारा कार्यक्रम आयोजित किया गया। यह कार्यक्रम जनपद पंचायत अध्यक्ष सुशीला गुमानसिंह पंवार की अध्यक्षता में हुआ। कार्यक्रम में 27 हितग्राहियों के लिये लगभग 70 लाख रूपये की अनुग्रह सहायता सिंगल क्लिक के माध्यम से खाते में अंतरित की गई। अंतरण किया गया।
ऐसा ही कार्यक्रम जनपद पंचायत सांवेर में भी हुआ। यह कार्यक्रम जनपद पंचायत अध्यक्ष रामकन्याबाई के प्रतिनिधि मानसिंह की अध्यक्षता में हुआ। इसमें 33 हितग्राहियों के लिये अनुग्रह सहायता 78 लाख रूपये की सिंगल क्लिक के माध्यम से सीधे हितग्राहियों के खाते में अंतरित की गई।