नर्मदा परिक्रमा में यात्रियों की सुविधाओं का रखा जाए ध्यानः गोटिया

मप्र पर्यटन निगम द्वारा नर्मदा परिक्रमा के लिये जबलपुर से दो वाहनों को किया रवाना
जबलपुर मप्र पर्यटन विभाग द्वारा आध्यात्म पर्यटन के तहत नर्मदा परिक्रमा की शुरुआत आज जबलपुर से की गई। कल्चुरी होटल में आयोजित कार्यक्रम के दौरान मप्र राज्य पर्यटन विकास निगम के अध्यक्ष विनोद गोंटिया ने बताया कि नर्मदा इस देश की प्रमुख अध्यात्मिक केन्द्र है मध्य प्रदेश का जन जीवन व मध्य प्रदेश के पर्यटन दोनों चीज नर्मदा के चारों ओर है। जिस समाज में हम रहते हैं, वहां अक्सर नर्मदा परिक्रमा की चर्चा होती है, योजना बनाते हैं पर वह कभी-कभी पूरा नही हो पाता है इसलिए मप्र राज्य पर्यटन विकास निगम ने तीर्थ दर्शन योजना के तर्ज पर नर्मदा परिक्रमा की अभिनव पहल शुरू की है। उन्होने यात्रियों को शुभकामनायें देते हुए कहा कि यात्रा के दौरान सभी समुचित सुविधाओं का ध्यान रखा गया है। निश्चित ही यात्रा रोमांचक व अध्यात्मिक होगी। इसके साथ ही उन्होंने पर्यटन के विकास के संबंध में अपने विजन को बताया।
नर्मदा परिक्रमा कराने की सरहाना………….
विधायक अजय विश्नोई ने मप्र राज्य पर्यटन विकास निगम के प्रयासों की सराहना की और कहा कि इस प्रयासों से नर्मदा परिक्रमा करने वालों की संख्या बढ़ेगी साथ ही नर्मदा के प्रति श्रद्धा भी बढ़ेगी। इस दौरान नर्मदा परिक्रमा के लिये दो वाहनों को रवाना किया गया। कल्चुरी में आयोजित कार्यक्रम के दौरान साध्वी ज्ञानेश्वरी दीदी, पगलानंद महाराज, हरेन्द्रजीत सिंह बब्बू, जीएस ठाकुर, रानू तिवारी, अंचल सोनकर, अखिलेश जैन, नगर निगम अध्यक्ष रिकुंज विज, शरद अग्रवाल, श्रीमती स्वाति गोडबोले, प्रभात साहू सहित कई गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।